24.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम में तृणमूल कार्यकर्ता के निर्माणाधीन मकान में बम विस्फोट, पुलिस जांच में जुटी

बम निरोधक दस्ते को भी सूचना दी गई है. वही फोरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है. हालांकि इस विस्फोट की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के लोकपूर थाना इलाके के डेमूरटीटा ग्राम में मंगलवार सुबह तृणमूल कार्यकर्ता शेख सराफत पिता शेख जमाल के निर्माणधीन मकान में बम विस्फोट की घटना के बाद समूचे गांव के लोगों में दहशत फैल गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है.घटना की वारदात के बाद पंचायत चुनाव को लेकर आई केंद्रीय वाहिनी की टीम भी मौके वारदात पर पहुंच गई थी.

 बम निरोधक दस्ते को दी गई सूचना

बम निरोधक दस्ते को भी सूचना दी गई है. वही फोरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है. हालांकि इस विस्फोट की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया की सुबह अचानक गांव के बाहर तृणमूल कार्यकर्ता शेख सराफत के निर्माणाधीन मकान में बालू के नीचे पहले से ही छिपाकर रखा गए बमों में विस्फोट की घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गया. उक्त बम किसने छिपाकर रखा था किस उद्देश्य से छिपाकर रखा गया था इन सब सवालों को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

Also Read: ममता बनर्जी ने किया कटाक्ष , लगता है पीएम काे I-N-D-I-A नाम बेहद पसंद है
तृणमूल कार्यकर्ता शेख सराफत फरार

बताया जाता है की इस विस्फोट की घटना के बाद तृणमूल कार्यकर्ता शेख सराफत फरार है. पुलिस का कहना है की मौके वारदात से कोई और बम नहीं मिला है. इलाके के अन्य घरों और स्थानों में भी सघन तलाशी अभियान केंद्रीय वाहिनी द्वारा चलाया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है की उक्त मकान में करीब 70 से ज्यादा बम छिपाकर रखा हुआ था. जब विस्फोट की घटना घटी तो पूरा इलाका दहल गया.शेख सराफत के एक रिश्तेदार ने बताया कि आज सुबह घर में सभी लोग काम में व्यस्त थे. उसी समय अचानक जोर की आवाज हुई. वे बाहर भाग गये. देखा कि पूरा इलाका धुएं से ढका हुआ है.

Also Read: बीरभूम में तृणमूल कार्यकर्ता के निर्माणाधीन मकान में बम विस्फोट, तृणमूल कार्यकर्ता फरार
मौके पर पहुंची पुलिस

पड़ोसियों का कहना है कि बम विस्फोट हुआ है.सूचना मिलने के बाद लोकपुर थाने की पुलिस मौके वारादत पर गयी. पुलिस के मुताबिक, कई बमों के धमाके से पूरा इलाका दहल गया. विस्फोट किस कारण से हुआ, इसका पता लगाने के लिए घटनास्थल से नमूने एकत्र किये जा रहे हैं.उस घर में कोई भी लोग नहीं थे. इसलिए कोई घायल नहीं हुआ. पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से ही खैराशोल में तनाव की स्थिति कायम है.ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के कई सक्रिय तृणमूल कार्यकर्ता बिना टिकट मिले चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रार्थी के रूप में खड़े हुए थे.

Also Read: PHOTO: पंचायत चुनाव में हुई मनमानी के खिलाफ पानागढ़ में बीजेपी ने किया जोरदार प्रदर्शन
बालू के नीचे लगभग 70 बम रखे हुए थे

बम को लेकर गांव में लगातार अशांति बनी हुई थी. उनका अनुमान है कि थैली में भरकर बालू के नीचे लगभग 70 बम रखे हुए थे.यह किसी कारण सुबह विस्फोट हो गया. हालांकि, इस मामले पर तृणमूल नेतृत्व ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. जबकि भाजपा के जिला पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा ने कहा की इन तृणमूल कार्यकर्ताओं के घरों में छिपाकर रखे बमों में हुए विस्फोट की घटना के बाद से कुछ कहने को नहीं है. हमलोग लगातार बोलते आ रहे है की बीरभूम जिला बम और बारूद के ढेर पर मौजूद है.

Also Read: बीरभूम में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन की मौत, मैनहोल खुलते ही एक के बाद एक गिर पड़े मालिक समेत दो मजदूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें