21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bomb Blast: बीरभूम के मल्लारपुर में बम विस्फोट, चार बच्चे घायल, जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने बताया की बच्चे मैदान में खेल रहे थे. एक कोने में पड़े बम को बच्चे ने गेंद समझ लिया और उससे खेलने लगा. जैसे ही उसने उसे लात से मारा, बम फट गया. चार बच्चे लहूलहान हो गये.

बीरभूम, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल (West Bengal News) के बीरभूम जिले के मल्लारपुर थाना के खरशीनपुर गांव में बुधवार को दोपहर में गेंद समझकर एक बच्चे ने बम को लात मार दिया. लात मारते ही बम में विस्फोट (Bomb Blast at Mallarpur Birbhum) हो गया और वहां खेल रहे 4 बच्चे घायल हो गये. रक्तरंजित अवस्था में बच्चों को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया. घायल बच्चों में एक की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. घायल बच्चों के नाम अरमान शेख, इनल शेख, रेहान शेख और सुहान शेख हैं.

पुलिस ने घटनास्थल का लिया जायजा, दो बम मिले

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. घटनास्थल से दो बम बरामद हुए हैं. पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की. इस बात की जांच की जा रही है कि बम यहां कैसे आया. किन लोगों ने यहां बम को छिपाकर रखा था. ग्रामीणों ने बताया की बच्चे मैदान में खेल रहे थे. एक कोने में पड़े बम को बच्चे ने गेंद समझ लिया और उससे खेलने लगा. जैसे ही उसने उसे लात से मारा, बम फट गया. चार बच्चे लहूलहान हो गये.

Also Read: Birbhum Violence: बीरभूम माडग्राम के बाद दुबराजपुर में 30 बम मिलने से मचा हड़कंप, बर्दवान में बम विस्फोट

बम विस्फोट के बाद से मल्लारपुर में दहशत का माहौल

बम विस्फोट की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे, तो देखा चार बच्चे दर्द से छटपटा रहे हैं. चारों लहूलुहान हैं. उन्हें तत्काल मल्लारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. यहां से उन्हें उन्हें बाद में रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. एक बच्चे की हालत गंभीर है. बीरभूम में कुछ महीनों से लगातार बम मिल रहे हैं. कभी सिउड़ी में बम विस्फोट, कभी सैंथिया, नानूर में, तो कभी माडग्राम में बम विस्फोट हो रहे हैं. बम विस्फोट में चार बच्चों के घायल होने से मल्लारपुर के लोग दहशत में हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel