17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal: रामनवमी हिंसा मामले में हस्तक्षेप को लेकर राज्यपाल से मिले बीजेपी नेता, जानें विस्तार से

West Bengal. पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष और लोकसभा सांसद डॉ सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्य में हिंसा की हालिया घटनाओं के मामले में राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की.

West Bengal: भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उनके हस्तक्षेप की मांग की. इस दौरान पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष और लोकसभा सांसद डॉ सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्य में हिंसा की हालिया घटनाओं के मामले में राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की.

ट्रेन से रिसडा रेलवे स्टेशन पहुंची हुगली सांसद

जानकारी हो कि शिवपुर दंगे के बाद भाजपा प्रतिनिधियों ने बार-बार क्षेत्र में जाने का प्रयास किया और उन्हें बाधाओं का सामना करना पड़ा. मजबूरन हुगली सांसद लॉकेट चट्टोपाध्याय मंगलवार को ट्रेन से रिसडा रेलवे स्टेशन पहुंची. चूंकि सड़क मार्ग पर पुलिस के अवरोध के कारण वे पीड़ितों से मिलने के लिए ट्रेन मार्ग अपनाई. लेकिन रिसडा स्टेशन पर पहुंचने के बाद यहां भी पुलिस पहुंच कर उन्हें रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई. हालांकि लॉकेट के ट्रेन से उतरने पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया.

जुलूस को लेकर रविवार से ही माहौल गर्म

रामनवमी के जुलूस को लेकर रविवार से ही माहौल गर्म है. सोमवार को भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार, ज्योतिर्मय सिंह महतोरा ने रिसडा में घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया था. काफी देर तक सड़क पर बैठकर विरोध जताया गया. सोमवार की रात रिसडा में फिर से अशांति फैल गई. रिसडा के रेलगेट नंबर 4 का इलाका अशांत हो गया था. जिससे ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई थी. मंगलवार सुबह श्रीरामपुर के प्रवेश द्वार पर पुलिस ने सुकांत मजूमदार को पुनः रोक दिया. वह वहां बैठे रहे. जिसके कारण पुनः इलाके में तनाव फैल गया. बाद में वे कलकत्ता लौट गए और राज्यपाल से संपर्क किया.

Also Read: राजू झा हत्याकांड : कोयला माफिया राजू की मौत पर CM ममता बनर्जी ने पूछा, होटल में कौन-कौन थे?

सड़क मार्ग से जाने पर बाधाओं का सामना

इस बीच, भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने यह जानते हुए कि सड़क मार्ग से जाने पर बाधाओं का सामना करना पड़ेगा, रेल द्वारा रिसडा जाने का फैसला किया. लॉकेट इस दिन दोपहर को कार से बाली स्टेशन पहुंची. वहां से रिसडा के लिए लोकल ट्रेन पकड़ी. जब वह स्टेशन पहुंची तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. लॉकेट का पुलिस से जुबानी विवाद हो गया. पुलिस नें कहा कि थाना परिसर में भी धारा 144 लागू किया गया है. इसमें पलटा लॉकेट ने सवाल उठाया कि जहां इतने लोग सफर करते हैं, वहां धारा 144 कैसे लागू कर दी गई. उन्हें ब्लॉक क्यों किया जा रहा है, इस पर उन्होंने रोष जताया. फिर वह रिसडा स्टेशन पर बैठ गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें