19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bira 91 crisis: एक शब्द ने हिला दिया Bira 91 का साम्राज्य, नाम बदलते ही आया 748 करोड़ रुपये का झटका!

Bira 91 crisis: भारत की लोकप्रिय क्राफ्ट बीयर ब्रांड Bira 91 एक छोटे से नाम बदलने के कारण गंभीर संकट में फंस गई है. कंपनी ने अपना नाम B9 Beverages Private Limited से B9 Beverages Limited में बदला, लेकिन इस प्रोसीजरल गलती ने उत्पादन और बिक्री को बाधित कर दिया है. कर्मचारियों ने फाउंडर अंकुर जैन के खिलाफ शिकायतें कीं, जिसमें सैलरी और वेंडर पेमेंट में देरी का आरोप है. कई राज्यों ने बीरा 91 को अलग कंपनी मानते हुए सभी प्रोडक्ट्स के लिए नए लाइसेंस और अप्रूवल की मांग की गई है. कंपनी को 80 करोड़ रुपये का इन्वेंटरी नुकसान, 22% सेल्स में गिरावट और 748 करोड़ रुपये का नेट लॉस झेलना पड़ा है.

Bira 91 crisis: भारत की मशहूर क्राफ्ट बीयर ब्रांड Bira 91 पिछले साल एक छोटे से नाम बदलने के कारण गंभीर संकट में फंस गई है. कंपनी ने अपने मूल नाम B9 Beverages Private Limited से B9 Beverages Limited में बदलाव किया, लेकिन इस कदम ने कंपनी की बिक्री साथ ही कर्मचारियों और निवेशकों के बीच कई बड़ी समस्याएं खड़ी कर दी है. कर्मचारियों ने फाउंडर अंकुर जैन के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराईं है और सैलरी व वेंडर पेमेंट में देरी की वजह से उनका गुस्सा और बढ़ गया है. छोटे से प्रोसीजरल बदलाव ने कंपनी के लिए भारी वित्तीय और ऑपरेशनल नुकसान ला दिया है.

क्या नाम बदलना बना Bira 91 के लिए मुसीबत?

इन्वेस्टर डी मुथुकृष्णन ने बताया कि बीरा 91 पिछले दशक की एक सफल स्टार्टअप थी और तेजी से ग्रो कर रही थी. लेकिन सिर्फ एक प्रोसीजरल गलती ने कंपनी की पूरी हालत बिगाड़ दी. कर्मचारियों ने फाउंडर अंकुर जैन को हटाने की मांग की है, शिकायतें है कि सैलरी देर से मिलती है और वेंडर के पैसे नहीं दिए जा रहे है. सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि सभी राज्यों ने नए नाम होने की वजह से इसे अलग कंपनी समझने लगे और Bira 91 की बिक्री पर तुरंत बैन लगा दिया. हर प्रोडक्ट के लिए नए लीगल अप्रूवल, लेबल अप्रूवल, प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की मांग शुरू हो गई. इससे Bira 91 के लिए एक के बाद एक कई समस्याएं खड़ी होने लगी.

नाम बदलने की गलती से कितना नुकसान हुआ?

सरकारी प्रक्रियाओं और अन्य दिक्कतों के कारण कंपनी को करीब 80 करोड़ रुपये का भारी इन्वेंटरी नुकसान हुआ. वित्त वर्ष 2023-24 में सेल्स 22% घटी और लॉस 68% बढ़ा, जिससे कंपनी को 748 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ, जबकि कंपनी का कुल रेवेन्यू केवल 638 करोड़ रुपये ही रहा है. जुलाई में प्रोडक्शन पूरी तरह बंद हो गया था और BlackRock जो 500 करोड़ रुपये निवेश करने वाली थी वो पीछे हट गई. कर्मचारियों की पिटिशन पर प्रतिक्रिया देते हुए जैन ने कहा कि कंपनी को अभी तक कोई ऑफिसियल नोटिस नहीं मिला है. उन्होंने इस बात को माना कि कर्मचारियों की सैलरी 3 से 5 महीने से अटकी हुई है. जैन ने पिछले 18 महीनों को कंपनी के लिए चुनौती से भरा बताया, क्योंकि नाम बदलने, शराब नीति में बदलाव और फंडिंग की देरी ने बिजनेस को बुरी तरह प्रभावित किया है. कंपनी ने हालात सुधारने के लिए ऑपरेशन रीस्ट्रक्चर, चुनिंदा राज्यों पर फोकस और मार्जिन बढ़ाने की कोशिश की है.

अक्टूबर 10, 2025 को डी मुथुकृष्णन द्वारा की गई ट्वीट को जरूर देखे.

कंपनीयों की लिस्ट जिन्हे नाम बदलने के बाद प्रॉफिट हुआ

कंपनीपुराना नामनया नाम
GoogleBackRubGoogle
NikeBlue Ribbon SportsNike
PayPalConfinityPayPal
ZomatoFoodiebayZomato
Weight WatchersWeight WatchersWW
Patanjali FoodsRuchi Soya Industries LtdPatanjali Foods
FabAlley(पुराना नाम वही था लेकिन बड़े रीब्रांडिंग के तहत)FabAlley

कंपनीयों की लिस्ट जिन्हे नाम बदलने के बाद लॉस हुआ

कंपनी का नाम (पुराना → नया)साल / समय
B9 Beverages Pvt. Ltd. → B9 Beverages Ltd.2022
Uninor → Telenor India2015-2018
Aircel2018
Biecco Lawrie2018
Mahindra Susten → Mahindra Powerol2016
Snapdeal → Snapdeal 2.02017

बीरा बीयर किस देश का ब्रांड है?

शुरुआत में Bira 91 का निर्माण बेल्जियम में होता था, लेकिन बाद में इसका उत्पादन भारत में शुरू हो गया.


BIRA 91 का मालिक कौन है?

BIRA 91 बेवरेजेज एक निजी कंपनी है और इसका नियंत्रण अंकुर जैन और उनके परिवार के पास है, जिनके पास कंपनी में 17.8% हिस्सेदारी है. सबसे बड़ी हिस्सेदार Kirin Holdings है, जिसके पास 20.1% की हिस्सेदारी है.

बीरा 91 की स्थापना कब हुई थी?

बीरा 91 की स्थापना 2015 में हुई थी.

बीरा का नया नाम क्या है?

बीरा का नया नाम B9 Beverages Limited है.

बीरा का पुराना नाम क्या था?

बीरा का पुराना नाम B9 Beverages Private Limited था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel