22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम्रपाली दुबे कभी बनना चाहती थीं डॉक्‍टर, ऐसे बनीं भोजपुरी फिल्‍मों की क्‍वीन

bhojpuri actress aamrapali dubey wanted to become a doctor know how she became queen of bhojpuri films actress bold photo viral on social media bud : भोजपुरी एक्‍ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. भोजपुरी सेंसेशन आम्रपाली दुबे की अदाकारी के लाखों दीवाने हैं. वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत और ग्‍लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग है और फिल्‍म में उनका होना हिट होने की गारंटी माना जाता है.

भोजपुरी एक्‍ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. भोजपुरी सेंसेशन आम्रपाली दुबे की अदाकारी के लाखों दीवाने हैं. वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत और ग्‍लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग है और फिल्‍म में उनका होना हिट होने की गारंटी माना जाता है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि आम्रपाली दुबे कभी डॉक्‍टर बनना चाहती थीं. लेकिन आज वह भोजपुरी इंडस्‍ट्री का जानामाना नाम हैं.

खबरों के अनुसार, आम्रपाली दुबे डॉक्‍टर बनना चाहती थीं और उनका परिवार भी चाहता था कि वह डॉक्‍टर बनें. वह पढ़ाई में अचछी थीं, लेकिन एक्टिंग में भी उनका मन रमता था. पढ़ाई के दौरान ही उन्‍होंने कई ऑडिशन भी दिए थे. उन्‍हें एक्टिंग करना अच्‍छा लगने लगा.

आम्रपाली दुबे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत हिंदी सीरीयल ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’ से किया था. इसके अलावा अभिनेत्री ‘मायका’ और ‘सात फेरे’ जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं. वह ‘हॉन्‍टेड हाउस’में भी दिखी. उनकी अदायगी को लोगों ने पसंद किया और उन्‍होंने भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद उन्हें लगातार भोजपुरी इंडस्ट्री से ऑफर आने लगे.

उन्‍होंने साल 2014 में भोजपुरी फिल्‍म ‘निरहुआ हिंदुस्‍तानी’ के साथ डेब्‍यू किया. स्‍क्रीन पर उनकी अदायगी देख फैंस दीवाने हो गए. आम्रपाली और दिनेश लाल यादव निरहुआ की जोड़ी को लोगों को भरपूर प्‍यार मिला. इस फिल्‍म से उन्‍होंने काफी नाम कमाया. इसके बाद वह भोजपुरी फिल्‍म ‘निरहुआ रिक्‍शावाला 2’, ‘निरहुआ चलल ससुराल 2’, राजा बाबू और ‘निरहुआ हिंदुस्‍तानी 2’ जैसे ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍मों में नजर आईं.

Also Read: Gangubai Kathiawadi: आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग हुई शुरु, एक्ट्रेस ने कहा कोरोना के कारण तो . . .

सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर आम्रपाली दुबे के 1.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वह लगातार देसी और वेस्‍टर्न लुक में अपनी तसवीरें शेयर करती हैं. आम्रपाली दुबे को बचपन से ही शो के होस्ट सलमान खान पर बहुत बड़ा क्रश है. साल 2012 में, आम्रपाली के सह-कलाकार निरहुआ ने आम्रपाली के क्रश के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि आम्रपाली केवल सलमान खान के लिए बिग बॉस करना चाहती हैं. उन्‍होंने कहा था कि वह सलमान के सामने शादी की डिमांड भी कर सकती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel