12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संपत्ति विवाद को लेकर चाची पर तेल छिड़क कर जिंदा चलाया ,गंभीर हालत में भर्ती, आरोपी गिरफ्तार

वीथिका को आशुतोष गराई के घर में जली हुई हालत में फर्श पर रोते हुए पाया. वीथिका का हाथ और पैर बंधा हुआ अवस्था में था. मिट्टी के तेल का डब्बा पास ही पड़ा हुआ था .

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के कुरुम्बा गांव में संपत्ति विवाद को केंद्र कर भसुर और भतीजे द्वारा चाची का अपहरण कर अपने घर ले गए. वहां तेल छिड़कर कर उसे जिंदा जला दिया. चीख पुकार सुनने के बाद स्थानीय लोगों और घायल पति द्वारा बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने भसुर आशुतोष गराई और आशुतोष के पुत्र पूर्णचंद्र गराई को गिरफ्तार कर लिया है. इस क्रूर घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना और तनाव कायम है. घायल महिला का नाम वीथिका गराई (43) है. वीथिका की हालत नाजुक बनी हुई है.

वीथिका का हाथ और पैर बांध कर लगा दी आग

घटना की सूचना के बाद स्वंय मंगलकोट थाना आईसी पिंटू मुखोपाध्याय मौके पर पहुंचे.मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. घटना स्थल मिट्टी के तेल का जार समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. घटना के झुलसी महिला के बड़े भाई सुबीर गराई ने बताया कि वह शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. तभी उसे अपनी छोटी बहन वीथिका के घर के पास चीख सुनाई दी. फिर घटनास्थल के पास आये. भसुर आशुतोष गराई का घर वीथिका के घर के सामने ही है. सुबीर गराई ने पुलिस को बताया कि मौके पर आने के बाद उन्होंने वीथिका को आशुतोष गराई के घर में जली हुई हालत में फर्श पर रोते हुए पाया. वीथिका का हाथ और पैर बंधा हुआ अवस्था में था. मिट्टी के तेल का डब्बा पास ही पड़ा हुआ था . चारों ओर मिट्टी के तेल की गंध उठ रही थी.

Also Read: West Bengal Breaking News : ममता जी की सरकार में हिंसा और ज्यादा बढ़ गई, बोले सुकांत मजूमदार
अध जली अवस्था में वीथिका को भर्ती किया गया अस्पताल में

सुबीर ने पुलिस को बताया कि बीथिका को स्थानीय लोगों की मदद से उद्धार कर अस्पताल ले जाया गया. अधजली अवस्था में वीथिका ने सारी आप बीती पुलिस को बताई है. वीथिका ने बताया कि सुबह जब वह अपने घर के सामने झाड़ू लगा रही थी तो भसुर आशुतोष गराई और उसका बेटा उसे उठाकर अपने घर ले गये. घर ले जाकर उसका हाथ-पैर बांध दिए और मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. पड़ोसियों ने वीथिका को जलती हालत में आशुतोष के घर से उद्धार कर अस्पताल पहुंचाया. वीथिका के पति नवकुमार गराई एक निजी संस्था में काम करते हैं. वे बाहर रहते हैं .घटना के वक्त वीथिका का इकलौता बेटा सूरज सो रहा था.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, मनरेगा के तर्ज पर ‘खेला हाेबे’ योजना की होगी शुरुआत
संपत्ति विवाद का मामला चल रहा था कोर्ट में

वीथिका के घर के पश्चिम में एक तालाब है. उस तालाब के कुछ रकबे को लेकर आशुतोष से काफी समय से विवाद चल रहा था.जगह विवाद के कारण वीथिका के घर की दीवार के कुछ हिस्से पर अभी तक प्लास्टर नहीं हो पाया है. जगह को लेकर विवाद कोर्ट में चला गया है. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, वीथिका की दीवार पर रविवार को प्लास्टर होना था. सुबीर गराई ने कहा, ‘हमें लगता है कि आशुतोष को किसी तरह से पता था कि बहन घर पर प्लास्टर का काम करवाने जा रही है.और इसीलिए उन्होंने योजना के मुताबिक उसे ले जाकर जलाने की कोशिश की. मंगलकोट थाने के आईसी पिंटू मुखोपाध्याय ने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना कायम है.

Also Read: पंचायत चुनाव के लिये पानागढ़ वायु सेना में केंद्रीय वाहिनी उतरी, विभिन्न जिलों में हुई रवाना

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel