23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल निदेशक ने कहा तकनीकी परीक्षा में सफल मजदूरों को टेक्निकल पदों पर मिलेगा मौका

बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा है कि जो भी मजदूर माइनिंग सरदार आदि तकनीकी परीक्षाओं में सफल होंगे, उन्हें टेक्निकल पदों पर नियुक्त होने का मौका दिया जायेगा.

बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा है कि जो भी मजदूर माइनिंग सरदार आदि तकनीकी परीक्षाओं में सफल होंगे, उन्हें टेक्निकल पदों पर नियुक्त होने का मौका दिया जायेगा. सोमवार को कोयला भवन के कम्यूनिटी हाल में उत्थान मोटिवेशनल कार्यक्रम के दूसरे सत्र को संबोधित करते हुए डीपी ने उक्त बातें कहीं. कार्यक्रम में बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के 200 से अधिक सामान्य मजदूर शामिल हुए. डीपी ने कहा कि हमारे पास 12वीं पास लगभग 950 सामान्य मजदूर हैं तथा वैधानिक वैकेंसी लगभग 700 है. उन्होंने कहा कि वक्त बदल रहा है और इसका लाभ उठाना चाहिए. कोचिंग प्रोग्राम के लिए फॉर्म भरने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के एपीएम हमारे कार्मिकों की मदद करेंगे.

शिक्षा के जरिए बेहतर कॅरियर बना सकते हैं : डीएफ

निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय ने कहा कि कंपनी के सहयोग से शिक्षा अर्जित कर आप करियर में आगे बढ़ सकते हैं. महाप्रबंधक कार्मिक विद्युत साहा ने कहा कि इसके लिए पंजीकरण 14 दिसंबर से शुरू होगा. 10 वोकेशनल ट्रेंनिंग सेंटर्स में 50-50 की बैच में 17 दिसंबर से प्रशिक्षण शुरू करने की योजना है. इनमोसा के पदाधिकारी कुश कुमार सिंह ने भी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया. इस दौरान जनरल मजदूर से उप प्रबंधक (खनन) के पद पर पहुंचने वाले फूल कुमार राय ने अपने अनुभव बताये. कहा कि अपने अंदर के मोटिवेशन को बनाये रखें.

Also Read: धनबाद : 25 वर्षों के लिए हुआ बीसीसीएल की मधुबन खदान का एमओयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें