7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: बरेली की महिलाओं ने छत पर तैयार की गन्ने की पौध, केंद्रीय सचिव ने की सराहना

Bareilly News: बरेली की महिलाओं ने आर्थिक रूप से सक्षम होने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं. उन्होंने कृषि भूमि की कमी को देखते हुए कम लागत में छत पर गन्ने की पौध तैयार की है. इसकी बाजार में मांग भी काफी अधिक है. केंद्रीय सचिव ने गांव में गन्ने की पौध को देखा और महिलाओं का हौसला बढ़ाया.

Bareilly News: समाज की मुख्य धारा में शामिल होने के लिए महिलाओं ने मेहनत करनी शुरू कर दी है. बरेली में एक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने गन्ने की पौध की कमी को दूर किया है. यह पौध घर की छत पर तैयार की गई है. पौध को मात्र दो महीने में तैयार किया गया है, जिसकी लागत मात्र 50 हजार रुपये आई है, मगर यह 3.50 लाख रुपये की बिकेगी. इससे महिलाओं को मात्र दो माह में तीन लाख का मुनाफा होगा.

महिलाएं गन्ने के साथ-साथ अन्य फसलों को भी तैयार कर रही हैं. बुधवार को केंद्रीय खाद्य सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडे ने मीरगंज के गांव कन्नू नगला पहुंचकर महिलाओं के कार्य की प्रशंसा कर हौसला अफजाई की.

Also Read: Bareilly News: अपहरण के बाद हत्या के मामले में पिता पुत्र समेत सात को आजीवन कारावास

महिलाओं ने बताया, गन्ने की इस तरह की पौध की काफी मांग है. इसीलिए मांग के अनुरूप गन्ने की पौध की सप्लाई नहीं मिल पाती. क्योंकि उगाने के लिए भूमि कम पड़ रही थी. भूमि की कमी को देखते हुए घरों की छतों पर ट्रे में नर्सरी तैयार की गई.

Also Read: Bareilly News: यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, 3300 ईवीएम में एफएलसी का कार्य शुरू

केंद्रीय सचिव ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सेनेटरी पैड मशीन चश्मा मांस और सैनिटाइजर का वितरण किया.इसके साथ ही अन्य महिलाओं को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से सीख लेने की सलाह दी.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें