20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: लखनऊ से बरेली आने वाली बस डिवाइडर से टकराई, एक दर्जन यात्री घायल

लखनऊ से आ रही बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई. जिसके चलते फरीदपुर के पास नवनिर्मित टोल के डिवाइडर से बस टकरा गई. उस दौरान बस में सवार यात्री सो रहे थे.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की लखनऊ से बरेली आने वाली बस शुक्रवार को नेशनल हाइवे के नवनिर्मित टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को बस से निकाल अस्पताल में भर्ती कराया.

लखनऊ दिल्ली रोड पर एनएचआई फरीदपुर के पास टोल बना रहा है. टोल के डिवाइडर बन चुके हैं. शुक्रवार सुबह लखनऊ से आ रही बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई. जिसके चलते फरीदपुर के पास नवनिर्मित टोल के डिवाइडर से बस टकरा गई. उस दौरान बस में सवार यात्री सो रहे थे. हादसे के बाद यात्रियों में कोहराम मच गया. कई यात्रियों के चोट लगने से शरीर से खून बहने लगे.

हादसे की खबर राहगीरों ने पुलिस को दी. पुलिस ने राहगीरों की मदद से यात्रियों को निकाला और निजी वाहनों से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायल यात्रियों की संख्या 12 बताई जा रही है. इसके साथ बस में सवार बाकी यात्रियों को रोडवेज की दूसरी बस से उनकी मंजिल पर भेज दिया गया. रोडवेज के अफसरों में घटनास्थल पर जांच पड़ताल की. जांच में ड्राइवर के दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

(रिपोर्ट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)

Also Read: Bareilly News: बरेली में पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर घायल, जब्त होगी संपत्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें