Bankim Brahmbhatt Fraud: अमेरिका की नामी इन्वेस्टमेंट कंपनी ब्लैकरॉक और कई बड़े लेंडर्स इस वक्त एक ऐसे फ्रॉड केस में उलझे हैं, जिसने सबको चौंका दिया है. कहा जा रहा है कि भारतीय मूल के बिजनेसमैन बंकिम ब्रह्मभट्ट ने कागजों पर मौजूद “नकली कंपनियों” और “फर्जी खातों” के सहारे 500 मिलियन डॉलर यानी करीब 4,200 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा कर दिया है. अब जब यह मामला सामने आया है, तो हर कोई पूछ रहा है की आखिर कौन है ये शख्स जिसने वॉल स्ट्रीट तक को हिला दिया?
कौन हैं बंकिम ब्रह्मभट्ट?
बंकिम ब्रह्मभट्ट एक भारतीय मूल के बिजनेसमैन हैं, जो बांकाई ग्रुप के प्रेसिडेंट और सीईओ हैं. उनके अधीन ब्रॉडबैंड टेलीकॉम और ब्रिजवॉयस जैसी कंपनियां आती हैं, जो दुनिया भर के टेलीकॉम ऑपरेटर्स को कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस देती हैं. हालांकि, इन कंपनियों के नाम अब एक बड़े फ्रॉड केस से जुड़े होने के बाद चर्चा में हैं. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मभट्ट के लिंक्डइन प्रोफाइल को भी हाल ही में हटा दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के अनुसार, बंकिम ब्रह्मभट्ट पर अमेरिकी इन्वेस्टमेंट कंपनी ब्लैकरॉक की प्राइवेट-क्रेडिट यूनिट और अन्य लेंडर्स से 500 मिलियन डॉलर (करीब 4,200 करोड़ रुपये) से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप है. उन पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी इनवॉइसेज और कस्टमर अकाउंट्स बनाकर लोन हासिल किए और उन पैसों को भारत और मॉरीशस जैसे देशों में ऑफशोर अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दिया है.
ALSO READ: Lenskart IPO GMP का शोर हर तरफ, मुनाफे का चश्मा चढ़ा या उम्मीदों पर पड़ी धुंध?
कहां हैं अब बंकिम ब्रह्मभट्ट?
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि बंकिम ब्रह्मभट्ट फिलहाल भारत में हैं. न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी स्थित उनके ऑफिस कई महीनों से बंद पड़े हैं. वहीं, उनके घर के बाहर महंगी कारों की एक लाइन दिखी है, जिनमे दो बीएमडब्ल्यू, एक Porsche, एक टेस्ला और एक ऑडी है लेकिन घर सुनसान बताया जा रहा है.
इस खबर से जुड़ी प्रभात खबर की यूट्यूब विडिओ भी जरूर देखें:
क्या कहते हैं लेंडर्स और वकील?
लेंडर्स का दावा है कि पिछले दो सालों में जो भी ईमेल और कॉन्ट्रैक्ट बंकिम की कंपनियों की तरफ से दिए गए थे, वे सभी नकली थे. वहीं, उनके वकील ने फ्रॉड के इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. अगस्त में बंकिम ब्रह्मभट्ट और उनकी कंपनियों ने अमेरिका में खुद को दिवालिया घोषित करने की अर्जी दी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

