21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bankim Brahmbhatt Fraud: 500 मिलियन डॉलर का स्कैम जिसने हिला दी वॉल स्ट्रीट!

Bankim Brahmbhatt Fraud: अमेरिका की इन्वेस्टमेंट दिग्गज कंपनी ब्लैकरॉक से जुड़ा एक ऐसा फाइनेंशियल स्कैम सामने आया है, जिसने वॉल स्ट्रीट तक को हिला दिया है. इस कहानी के केंद्र में हैं भारतीय मूल के बिजनेसमैन बंकिम ब्रह्मभट्ट जिन पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी इनवॉइसेज और नकली खातों के सहारे 500 मिलियन डॉलर का फर्जीवाड़ा किया है. कभी टेलीकॉम दुनिया में नाम कमाने वाले बंकिम अब धोखाधड़ी और दिवालियापन के आरोपों में घिर चुके हैं. उनके ऑफिस बंद हैं, घर खाली है, और निवेशक अपने पैसे की तलाश में हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल अभी भी यह है की आखिर बंकिम ब्रह्मभट्ट हैं कहां?

Bankim Brahmbhatt Fraud: अमेरिका की नामी इन्वेस्टमेंट कंपनी ब्लैकरॉक और कई बड़े लेंडर्स इस वक्त एक ऐसे फ्रॉड केस में उलझे हैं, जिसने सबको चौंका दिया है. कहा जा रहा है कि भारतीय मूल के बिजनेसमैन बंकिम ब्रह्मभट्ट ने कागजों पर मौजूद “नकली कंपनियों” और “फर्जी खातों” के सहारे 500 मिलियन डॉलर यानी करीब 4,200 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा कर दिया है. अब जब यह मामला सामने आया है, तो हर कोई पूछ रहा है की आखिर कौन है ये शख्स जिसने वॉल स्ट्रीट तक को हिला दिया?

कौन हैं बंकिम ब्रह्मभट्ट?


बंकिम ब्रह्मभट्ट एक भारतीय मूल के बिजनेसमैन हैं, जो बांकाई ग्रुप के प्रेसिडेंट और सीईओ हैं. उनके अधीन ब्रॉडबैंड टेलीकॉम और ब्रिजवॉयस जैसी कंपनियां आती हैं, जो दुनिया भर के टेलीकॉम ऑपरेटर्स को कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस देती हैं. हालांकि, इन कंपनियों के नाम अब एक बड़े फ्रॉड केस से जुड़े होने के बाद चर्चा में हैं. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मभट्ट के लिंक्डइन प्रोफाइल को भी हाल ही में हटा दिया गया है.

क्या है पूरा मामला?


रिपोर्ट्स के अनुसार, बंकिम ब्रह्मभट्ट पर अमेरिकी इन्वेस्टमेंट कंपनी ब्लैकरॉक की प्राइवेट-क्रेडिट यूनिट और अन्य लेंडर्स से 500 मिलियन डॉलर (करीब 4,200 करोड़ रुपये) से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप है. उन पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी इनवॉइसेज और कस्टमर अकाउंट्स बनाकर लोन हासिल किए और उन पैसों को भारत और मॉरीशस जैसे देशों में ऑफशोर अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दिया है.

ALSO READ: Lenskart IPO GMP का शोर हर तरफ, मुनाफे का चश्मा चढ़ा या उम्मीदों पर पड़ी धुंध?

कहां हैं अब बंकिम ब्रह्मभट्ट?


वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि बंकिम ब्रह्मभट्ट फिलहाल भारत में हैं. न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी स्थित उनके ऑफिस कई महीनों से बंद पड़े हैं. वहीं, उनके घर के बाहर महंगी कारों की एक लाइन दिखी है, जिनमे दो बीएमडब्ल्यू, एक Porsche, एक टेस्ला और एक ऑडी है लेकिन घर सुनसान बताया जा रहा है.

इस खबर से जुड़ी प्रभात खबर की यूट्यूब विडिओ भी जरूर देखें:

क्या कहते हैं लेंडर्स और वकील?


लेंडर्स का दावा है कि पिछले दो सालों में जो भी ईमेल और कॉन्ट्रैक्ट बंकिम की कंपनियों की तरफ से दिए गए थे, वे सभी नकली थे. वहीं, उनके वकील ने फ्रॉड के इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. अगस्त में बंकिम ब्रह्मभट्ट और उनकी कंपनियों ने अमेरिका में खुद को दिवालिया घोषित करने की अर्जी दी थी.

ALSO READ: Cobrapost का दावा – Anil Ambani के ग्रुप ने किया 28,874 करोड़ रुपये का फ्रॉड, कंपनी बोली झूठ है ये आरोप

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel