14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ashish Chowdhry ने Raj Kaushal को ऐसे किया याद, एक्टर ने कहा, ‘मेरा बड़ा भाई चला गया’

Ashish Chowdhry Emotional Note and Photos goes viral, actor bids adieu to his 'guiding light' Raj Kaushal: धमाल फिल्म में अपनी एक्टिंग से हम सबका दिल जीत चुके एक्टर आशीष चौधरी ने निर्देशक राज कौशल के निधन पर इमोशनल नोट शेयर किया है. एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पित और निर्देशक राज कौशल के निधन की दुखद खबर से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है. इसी बीच आशीष का इमोशनल नोट भी काफी वायरल हो रहा है.

धमाल फिल्म में अपनी एक्टिंग से हम सबका दिल जीत चुके एक्टर आशीष चौधरी ने निर्देशक राज कौशल के निधन पर इमोशनल नोट शेयर किया है. एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पित और निर्देशक राज कौशल के निधन की दुखद खबर से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है. इसी बीच आशीष का इमोशनल नोट भी काफी वायरल हो रहा है.

क्या लिखा है आशीष के इमोशनल नोट में

एक्टर आशीष चौधरी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इमोशनल नोट में लिखा, ‘मेरा बड़ा भाई, मेरा मार्गदर्शक, मेरा हैप्पी क्वोशन्ट्, मुझे लाड-प्यार करने वाला व्यक्ति चला गया है. मेरा बड़ा भाई, जिसने मझे एक भाई की तरह सपोर्ट किया, वो भी ऐसे समय में जब मैंने अपनी बहन मोनिका को खो दिया था. आज वो भी चला गया हैं. कठिन परिस्थितियों में उन्होंने मुझमें सकारात्मकता और कृतज्ञता भरी है. किसी भी तूफान से बचने के लिए उन्होंने मुझे बहुत सारी अच्छी चीज़ें सिखाई. और मैं आज भी ऐसा ही करूँगा उनके लिए. मैं तुम्हें हमेशा प्यार करता रहूंगा, मेरे राज जी… तब तक मेरे भाई… जब तक हम फिर से नहीं मिलते”

राज कौशल की अंतिम यात्रा के दौरान आशीष

आशीष चौधरी ने 30 जून, बुधवार को अपने बेस्ट फ्रेंड और बॉलीवुड फिल्म प्रोडूयसर राज कौशल को खो दिया है. फिल्म प्रोडूयसर राज कौशल की अंतिम यात्रा के दौरान आशीष चौधरी राज की पत्नी मंदिरा बेदी को सांत्वना देते हुए नजर आए. निधन से पहले राज ने अपने दोस्तों के साथ अच्छा वक्त बिताया था. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते थे. उनका आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है.

राज कौशल के हर्ट अटैक आने पर मंदिरा ने किया था आशीष को फोन

राज कौशल को जब मंगलवार की रात को तकलीफ हुई और उन्होंने मंदिरा से कहा कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. जिस पर मंदिरा ने फुर्ती दिखाते हुए तत्काल आशीष चौधरी को कॉल किया जो बिना समय गंवाए मंदिरा के घर आ गए थे.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel