14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Golmaal 5 की शूटिंग जल्द हो सकती है शुरु, अरशद वारसी की बात सुनकर खुशी के झूम उठेंगे फैंस

रोहित शेट्टी को बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर मशीन के नाम से जाना जाता है. रोहित ने पिछले 10 सालों में करीब 9 फिल्में दी हैं जो 100 करोड़ से उपर का बिजनेस कर चुकी हैं. ऐसा करने वाले रोहित बॉलीवुड के पहले निर्माता बने थे. फिल्म गोलमाल सीरिज को निर्देशित करने वाले रोहित के फैंस को इस सीरिज की अगली फिल्म का बेसर्बी से इंतजार है. इस फिल्म की घोषणा को लेकर अरशद वारसी ने एक बायन जारी किया है, जिसे सुनकर फैंस का खुशी से झूम उठना लाजमी है. आपको बता दें अरशद से गोलमाल 5 के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि ये तो रोहित ही जानते हैं कि गोलमाल की शूटिंग कब शुरू होगी, पर ऐसा लगता है कि जल्द ही रोहित मुझे कॉल करके कहेंगे की ऑफिस आ जाओ, गोलमाल 5 की नैरेशन देनी है.

रोहित शेट्टी को बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर मशीन के नाम से जाना जाता है. रोहित ने पिछले 10 सालों में करीब 9 फिल्में दी हैं जो 100 करोड़ से उपर का बिजनेस कर चुकी हैं. ऐसा करने वाले रोहित बॉलीवुड के पहले निर्माता बने थे. फिल्म गोलमाल सीरिज को निर्देशित करने वाले रोहित के फैंस को इस सीरिज की अगली फिल्म का बेसर्बी से इंतजार है. इस फिल्म की घोषणा को लेकर अरशद वारसी ने एक बायन जारी किया है, जिसे सुनकर फैंस का खुशी से झूम उठना लाजमी है. आपको बता दें अरशद से गोलमाल 5 के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि ये तो रोहित ही जानते हैं कि गोलमाल की शूटिंग कब शुरू होगी, पर ऐसा लगता है कि जल्द ही रोहित मुझे कॉल करके कहेंगे की ऑफिस आ जाओ, गोलमाल 5 की नैरेशन देनी है.

तो क्या मुन्नाभाई सीरिज से पहले आएगी गोलमाल 5

अरशद से ये भी पूछा गया कि क्या गोलमाल सीरिज के अलावा मुन्नाभाई का अगला भाग कब आएगा, जो उन्होंने बताया कि गोलमाल की पहले शुरू होने की ज्यादा संभावना है.

भागमति में नजर आने वाले हैं अरशद

अरशद वारसी, जो अपनी बेबाक कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं और लाइड मूड करने वाली फिल्मों के लिए लिए जानते हैं. अरशद की अगली फि्म दुर्गामती 11 दिसंबर को एमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है. ये फिल्म तेलुगु हॉरर फिल्म भागमती का हिंदी रिेमेक है, जिसमें अनुष्का शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में अरशद वारस के अलावा भूमी पेडनेकर, जिशु सेनगुप्ता और माही गिल के साथ दिखाई देंगे.

मुन्नाभाई 3 के बारे में अरशद ने दिया ये बयान

संजय दत्त और अरशद वारसी ने मुन्नाभाई और सर्किट के माध्यम से मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. इस फिल्म के अगले भाग को लेकर अरशद वारसी ने कहा, ‘कुछ भी नहीं हो रहा हैl मुझे लगता है, आप सभी को विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी के घर जाना चाहिए और उन्हें धमकी देना चाहिए. कुछ और कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता, यह अब होगाl यह बहुत दुख की बात है.’

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें