19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुष्का शर्मा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की याचिका, सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस को दी चुनौती

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने साल 2012-13 और 13-14 के टैक्स की वसूली के लिए सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जारी नोटिस को चुनौती दी है. उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने साल 2012-13 और 2013-2014 के टैक्स की वसूली के लिए सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस को चुनौती दी है. उन्होंने आज बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनवाई 6 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई है. कोर्ट ने सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट को तीन हफ्ते में जवाब देने का निर्देश दिया. कोर्ट के आपत्ति जताने के बाद अनुष्का ने इस मोर्चे पर अपने टैक्स एडवाइजर की ओर से की गई याचिका वापस ले ली थी.

अनुष्का शर्मा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की याचिका

अनुष्का के सीए के नाम पर दायर याचिका पर कोर्ट की ओर से आपत्ति जताए जाने के बाद अनुष्का ने अब अपने नाम से याचिका दाखिल की है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा था कि याचिकाकर्ता अनुष्का शर्मा होनी चाहिए न कि उनका सीए. बता दें कि पहले याचिकाएं कराधान सलाहकार श्रीकांत वेलेकर के माध्यम से दायर की गई थी.

कोर्ट ने कही थी ये बात

पिछली सुनवाई में, जस्टिस नितिन जामदार और गौरी गोडसे की पीठ ने कहा था कि उन्होंने कर सलाहकारों के माध्यम से दायर याचिकाओं के बारे में कभी नहीं देखा या सुना है और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के वकील से पूछा कि एक्ट्रेस खुद टैक्स याचिकाएं क्यों नहीं दायर कर सकती.

Also Read: कोई पुलिस वाले का बेटा..तो किसी के पिता बेचते हैं पान, जानें बिग बॉस कंटेस्टेंट के पेरेंट्स क्या करते हैं काम
अनुष्का शर्मा वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा ने हाल ही में कला में एक कैमियो रोल किया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. फिल्म में बाबिल खान, तृप्ति डिमरी और स्वास्तिका मुखर्जी की प्रमुख भूमिकाओं में थे. इसके अलावा अनुष्का चकदा एक्सप्रेस का हिस्सा है. अभिनेत्री फिल्म में क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं. हाल ही में अनुष्का की बेटी वामिका 2 साल की हुई. उनके जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत सी तसवीर शेयर की. फोटो में वामिका अपनी मॉम के बाल से खेल रही थी. इसके अलावा उन्हें पति विराट कोहली संग वृन्दावन में देखा गया था.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel