23.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृत भारत स्टेशन योजना : राजखरसावां व मनोहरपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायालकल्प, इस योजना के बारे में जानें

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवर छह अगस्त, 2023 को झारखंड के 20 स्टेशन समेत देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. इसके तहत जहां स्थानीय संस्कृति और वास्तुकला की झलक दिखेगी, वहीं वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट के जरीये स्थानीय उत्पादों को बाजार मिलेगा.

खरसावां से शचिंद्र कुमार दाश और मनोहरपुर से राधेश सिंह राज : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार छह अगस्त, 2023 को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए सरायकेला जिला अंतर्गत राजखरसावां और पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर रेलवे स्टेशन समेत देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. मालूम हो कि इस योजना के तहत पहले फेज में झारखंड के 20 रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा.

Undefined
अमृत भारत स्टेशन योजना : राजखरसावां व मनोहरपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायालकल्प, इस योजना के बारे में जानें 2
भारतीय रेल के इतिहास में एक नये अध्याय की शुरुआत : अर्जुन मुंडा

राजखरसावां के हाई मैदान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक दशरथ गगराई, डीआरएम अर्जुन राठौड़, एडीआरएम विनय कुजूर, पद्मश्री छूटनी महतो, मीरा मुंडा ने शिलापट्ट अनावरण किया. मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज भारतीय रेल के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है. साथ ही क्षेत्र प्रगति के पथ पर भी बढ़ेगा. पुनर्विकास के बाद इन स्टेशनों पर स्थानीय संस्कृति, वास्तुकला व प्राचिन विरासत की झलक देखने को मिलेगी. साथ ही वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के रुप में स्थानीय उत्पाद को भी बढ़ावा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन्स की परिकल्पना भी 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने के संकल्प से बंधी है.

Also Read: अमृत भारत स्टेशन योजना : झारखंड ये 20 रेलवे स्टेशन होंगे अपग्रेड, अब मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

सीनी वर्कशॉप में रेल चक्का बनाने का है प्रस्ताव

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आने वाले दिनों में सीनी रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास होगा. साथ ही सीनी रेलवे वर्क शॉप के बेहतरी के लिये कार्य किया जायेगा. अब तक रेलवे के चक्के विदेशों से बन कर आते थे. अब मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है. सीनी वर्क शॉप में रेल के चक्का बनाने का प्रस्ताव है. उम्मीद है कि जल्द ही इस पर कार्य शुरु होगा. मौके पर अर्जुन मुंडा ने राजखरसावां रेलवे स्टेशन के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व विधायक स्वर्गीय देवीलाल माटिसोय व मजदूर नेता दिव्य मोहंती को भी याद किया.

झारखंड में भारतीय रेल की 40,073 करोड़ रुपये की चल रही योजनाएं

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश भर में रेलवे स्टेशनों को सभी सुविधाओं से युक्त अत्याधुनिक बनाने का काम चल रहा है. इस समय झारखंड में भारतीय रेल की 40,073 करोड़ रुपये की योजनाएं चल रही है. 2023-24 में केंद्र ने 5271 करोड़ रुपये जारी किये है. राजखरसावां समेत राज्य के 20 स्टेशनों में अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकास होगा. आगे सीनी समेत 57 स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना है. यहां विश्व स्तरीय सुविधायें उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल को अधुनिक बनाने के साथ साथ इनवायरमेंट फ्रेंडली बनाने पर भी जोर दिया जा रहा है.

Also Read: झारखंड : मानसून सत्र के अंतिम दिन सदन में हेमंत सोरेन बोले- सिर्फ झारखंडियों को रोजगार व स्वरोजगार देगी सरकार

कोरोना काल से बंद हुए ट्रेनों का पुर्न परिचालन शुरु हो : दशरथ गागारई

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राजखरसावां रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास कर विश्व स्तरीय बनाया जाना, हमारे लिए हर्ष का विषय है. गागराई ने कहा कि राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पुराने भवन से उनकी भी यादें जुड़ी हुई है. स्टेशन भवन के निर्माण में उनकी मां नागी गागराई व सास स्व मुक्ता बोदरा ने मजदूर के रुप में अपनी भूमिका निभायी है. उन्होंने राजखरसावां रेलवे स्टेशन को पुर्नविकसिक करने के लिये केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया. साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से कोरोना काल से बंद हुए ट्रेनों का पुर्न परिचालन शुरु कराने व राजखरसावां रेलवे स्टेशन में ठहराव कराने, सीकेपी-टाटा सवारी लोकल ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़ने तथा सीनी रेलवे वर्क शॉप का आधुनिकिकरण करने के लिये आवश्यक कदम उठाने की मांग की.

कलाकारों ने नृत्य संगीत से समां बांधा

कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने भारत नाट्यम व बिहु नृत्य पेश कर समां बांधा. इसके अलावे कई कलाकारों ने देश भक्ति से लवरेज गीत पेश किया. स्वगत भाषण देते हुए डीआरएम अर्जुन जाटोह राथौड ने सीकेपी रेल मंडल की उपलब्धियों को रखा. साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होने वाले कार्यों की जानकारी दी. इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया गया. पीएम मोदी ने रेल परियोजनाओं से जुड़े महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे अपनी जानकारी साझा किया. मंच का संचालन झीमली चटर्जी ने किया.

Also Read: झारखंड : कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का विवाद से नहीं छूट रहा पीछा, फिर फिसली जुबान

31 करोड़ से होगा राजखरसावां रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास

31 करोड़ की लागत से अलग-अलग योजनाओं का क्रियांवयन कर राजखरसावां स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ नया रूप दिया जाएगा. इन स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर जैसी विभिन्न आधुनिक यात्री सुविधाओं को विकसित किया जाएगा. दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाओं समेत विभिन्न वर्ल्ड क्लास फैसेलिटीज डेवलप की जाएंगी. इस पर वृत चित्र के जरीये प्रेजेंटेशन भी दिया गया. राजखरसावां के सभी प्लेटफॉर्मों में दो-दो लिफ्ट व एस्कलेटर लगाये जायेंगे. नया स्टेशन स्टेशन बिल्डिंग, सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास के साथ साथ स्मारकीय ध्वज, हरित पथ और प्रतिमा स्थल को विकसित किया जायेगा. कि राजखरसावां रेलवे स्टेशन में 1.8 मीटर चौडी फूट ऑवर ब्रिज बनेगा. स्टेशन के दोनों छोर पर टिकट काउंटर, सभी प्लेटफॉर्म का रिनोवेशन, स्टेशन के बाहर कार पार्किंग की सुविधा होगी. स्टेशन परिसर के पास के क्षेत्र को व्यावसायिक उपयोग के लिए उपयुक्त रूप से विकसित किया जाएगा. साथ ही स्टेशन पर बुजुर्गों और दिव्यांगों के अनुकूल साइनेज सहित मानक साइनेज लगाए जायेंगे, जो यात्रियों के सुखद अनुभव को बढ़ाएंगे. अगले चरण में कई अन्य योजनाएं भी ली जायेगी.

कार्यक्रम के दौरान ये रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से पूर्व आईएएस अधिकारी जेबी तुबिद, पूर्व मंत्री बडकुंवर गगराई, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह, पूर्व विधायक मंगल सोय, विजय महतो, गणेश माहली, उदय सिंहदेव, रमेशा हांसदा, रामनाथ महतो, अमित केशरी, सुधीर मंडल समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे.

Also Read: PHOTOS : गुमला के चैनपुर में स्कूली छात्राओं से ढुलाई गयी चावल की बोरी, वीडियो हुआ वायरल

देश के 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

मालूम हो कि 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 508 स्टेशन को पुनर्विकसित होगा. इस मौके पर ऑनलाइन आधारशिला रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशनों को अब आधुनिकता के साथ अमृत भारत स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित किया जाएगा और उन्हें नया जीवन मिलेगा.

क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना

देश के छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प कर उन्हें आधुनिक बनाना इस योजना का उद्देश्य है. इसके तहत छोटे स्टेशनों को भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर उन्हें आकर्षक बनाया जाना है.

इस योजना का उद्देश्य

  • रेलवे स्टेशनों को न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं (एमईए) सहित सुविधाओं को बढ़ाने के लिए  विभिन्न चरणों में मास्टर प्लान के कार्यान्वयन और लंबी अवधि के समय में स्टेशन पर रूफ प्लाजा और शहर के केंद्रों के निर्माण का लक्ष्य 

  • नई सुविधाओं की शुरुआत के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं के उन्नयन और प्रतिस्थापन को पूरा करना

  • मास्टर प्लान में भविष्य में बनाये जाने वाले रूफ प्लाजा के सबसे उपयुक्त स्थान का प्रारंभिक विवरण होगा

  • स्टेशन के प्रवेश द्वारों के पास यात्रियों के लिए जगह छोड़ी जानी चाहिए और रेलवे कार्यालयों को उपयुक्त रूप से स्थानांतरित किया जाना चाहिए

  • उच्च प्राथमिकता वाली यात्री संबंधी गतिविधियों के लिए जगह उपलब्ध हो सके और भविष्य में विकास सुचारू रूप से करना

  • विभिन्न ग्रेड/प्रकार के प्रतीक्षालय को क्लब करने का प्रयास करना और जहां तक संभव हो  अच्छा कैफेटेरिया/खुदरा सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करना

  • एक स्टेशन एक उत्पाद के लिए न्यूनतम दो स्टालों का प्रावधान होना

  • लाउंज और छोटी व्यावसायिक बैठकों के लिए स्थान बनाना

  • सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म (760-840 मिलीमीटर) प्रदान करना और प्लेटफार्मों की लंबाई आम तौर पर 600 मीटर तक करना

  • प्लेटफार्म लाइनों और ट्रेनों के रखरखाव सुविधाओं के साथ लाइनों पर गिट्टी रहित ट्रैक प्रदान करना

  • प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म, विश्राम कक्ष, कार्यालयों पर उपलब्ध फर्नीचर की समीक्षा करने और उस क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों के लिए उपयुक्त अधिक आरामदायक और टिकाऊ फर्नीचर उपलब्ध करना

  • सार्वजनिक घोषणा प्रणाली की गुणवत्ता में सुधार करना

  • रेलवे स्टेशनों पर एनएसजी/1-4 और एसजी/1 2 श्रेणी का एस्केलेटर उपलब्ध कराना

  • स्टेशनों पर दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं रेलवे बोर्ड द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार करना

  • स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों के लिए अच्छी दृश्यता के साथ कम से कम दो 

    स्टेशनों का नाम एलईडी बोर्ड पर प्रकाशित करना.

Also Read: VIDEO: बारिश में हिरणी जलप्रपात का देखिए आकर्षक और रोमांचकारी दृश्य

मनोहरपुर रेलवे स्टेशन का भी होगा कायाकल्प

दूसरी ओर, पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर स्थित गणेश मंदिर परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अमृत भारत स्टेशन योजना कार्यक्रम के तहत पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा रेल परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया. इस परियोजना के तहत चक्रधरपुर रेल डिविजन अंतर्गत चार प्रमुख स्टेशनों समेत राज्य के 20 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए शिलान्यास किया गया.

रेल यात्रियों को जल्द मिलेगा लाभ : गुरुचरण नायक

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गुरुचरण नायक एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव, जिप सदस्य जयप्रकाश महतो एवं चक्रधरपुर रेल मंडल के एडीआरएम राजीव गुप्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम के शुभारंभ करने से पूर्व आमंत्रित अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया. मुख्य अतिथि श्री नायक द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपने क्षेत्र के स्टेशनों के कायाकल्प एवं महत्वकांक्षी रेल परियोजना से जुड़े योजनाओं को लेकर रेल प्रशासन की प्रशंसा की. कहा कि इसका लाभ आम रेल यात्रियों को मिलेगा. साथ ही उन्होंने रेल प्रशासन से विभिन्न यात्री ट्रेनों का ठहराव एवं परिचालन कराने का आग्रह किया गया.

Also Read: झारखंड : हजारीबाग की बहू बनेगी विदेशी महिला बरबरा पोलाक, कोर्ट मैरेज के लिए दी अर्जी

सफल छात्र सम्मानित

मनोहरपुर के संत नरसिंह उच्च विद्यालय और ईश्वर पाठक उच्च विद्यालय में पिछले दिनों आयोजित्त विभिन्न प्रतियोगिता के सफल छात्रों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. जबकि दोनों विद्यालयों के प्रधान शिक्षक को उपहार स्वरूप गिटार प्रदान किया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधिवत्त दिल्ली से ऑनलाइन अमृत भारत कार्यक्रम के तहत एक साथ देश के 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास हेतु आधारशिला रखी. उन स्टेशनों का महत्वकांक्षी रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए राष्ट्र के नाम समर्पित किया. इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया गया. वहीं, पीएम मोदी ने रेल परियोजनाओं से जुड़े महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे अपनी जानकारी साझा किया .इस दौरान संत नरसिंह बालिका स्कूल मनोहरपुर के बच्चों के अलावा स्काउट गाइड एवं सीकेपी रेल मंडल सांस्कृतिक संस्था के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान, देश भक्ति एवं रेल सुरक्षा से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रस्तुत किया गया. वहीं, शिलान्यास समारोह में उपस्थित सीकेपी रेल मंडल के एडीआरएम सह सीपीएम राजीव गुप्ता ने लोगों को रेल परियोजनाओं के बारे विस्तारपूर्ण जानकारी दिया.

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर पूर्व विधायक गुरुचरण नायक.सीनियर डीईएन संतोष कुमार, एसीएम अश्वनी कुमार मिश्रा, रेलमंडल सांस्कृतिक संस्था प्रमुख राजीव शुक्ला, शंकर डे, सीआई अतुल कुमार, मनोहरपुर स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार, पीडब्लूआई विनय कुमार, आईओडब्लू राजेश कुमार, आरपीएफ ओसी सुरेंद्र कुमार समेत पंचायत जनप्रतिनिधिगण एवं सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकगण उपस्थित थे. वहीं, मंच का संचालन रेल मंडल के ओएसओ राजेश कुमार ने किया.

Also Read: झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक-2023 को बीजेपी ने काला कानून करार दिया, राज्यपाल से मिलकर सौंपा ज्ञापन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें