21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शॉर्ट सर्किट से जल गये सारे कागजात और काउंटर, मुख्य शाखा से होगी जमा-निकासी

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मंगलवार की सुबह करीब चार बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. अचानक सुबह लगी आग से बैंक में रखे सारे कागजात और काउंटर जल कर राख हो गये. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मंगलवार की सुबह करीब चार बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. अचानक सुबह लगी आग से बैंक में रखे सारे कागजात और काउंटर जल कर राख हो गये. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गयी. इससे लाखों रुपये के नुकसान होने की संभावना जतायी जा रही है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा प्रबंधक कुमारी प्रिया ने बताया कि सुबह करीब 4:30 में सूचना मिली की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बिजली की शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी है. इसके बाद वह बैंक पहुंची, जहां दमकल की गाड़ियों द्वारा आग बुझाने का कार्य किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि बैंक में रखे सारे कागजात, काउंटर आदि जल कर राख हो गये हैं. बैंक के उच्चाधिकारियों की टीम के आने के बाद शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जांच की जायेगी. इस दौरान सरकार द्वारा दी जा रही सहायता राशि के मद्देनजर सभी जमा और निकासी मुख्य शाखा जिला मुख्यालय के पूर्णिया गोला स्थित से किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें