19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: मां-बेटे के मर्डर के 48 घंटे बाद भी हत्यारों का नहीं मिला कोई सुराग, 50 हजार का इनाम घोषित

Aligarh News: अलीगढ़ के क्वार्सी थाना अंतर्गत सुरेंद्र नगर में सर्राफा व्यापारी की पत्नी और बेटे की हत्यारे अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने दोनों हत्यारों की सीसीटीवी फुटेज जारी कर दी है और साथ ही उन पर 50,000 रूपए का इनाम घोषित किया है.

Aligarh News: अलीगढ़ के क्वार्सी थाना अंतर्गत सुरेंद्र नगर में सर्राफा व्यापारी की पत्नी और बेटे की हत्यारे अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने दोनों हत्यारों की सीसीटीवी फुटेज जारी कर दी है और साथ ही उन पर 50,000 रूपए का इनाम घोषित किया है. बता दे कि अलीगढ़ में सुरेंद्र नगर निवासी सर्राफा व्यापारी की पत्नी व बेटे की हत्या शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. 48 घंटे बीत जाने के बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है.

अंजली-सोमेश से नहीं मिली ठोस जानकारी

हत्यारों की तलाश में पुलिस कई लोगों से पूछ कर चुकी है. 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा चुके हैं. 5 टीमें दोनों संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई हैं.सर्राफा कारोबारी ललित वर्मा ने अपनी छोटी साली अंजली व उनके होने वाले पति सोमेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने अंजली और सोमेश से कई घंटे तक पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस क्लू नहीं मिला. अंजलि ने कई जगह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, उसने विवाद को स्वीकारा. पूछताछ में कई बातें सामने आईं, जिन्हें पुलिस ने अभी गोपनीय रखा हुआ है और वेरीफाई करने में जुटी हुई है.

Also Read: इलाहाबाद यून‍िवर्सि‍टी में कल अवैध कब्‍जा करने वालों से खाली कराया जाएगा हॉस्‍टल, नोट‍िस जारी

दो आरोपियों के फोटो जारी… पुलिस ने सीसीटीवी में कैद हुए दोनों आरोपियों के फोटो जारी करते हुए, उनका पता बताने वाले को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है. सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी नीली टी-शर्ट में चेहरे पर रुमाल बांध बांधे हुए, दूसरा आरोपी हाथ में पानी की बोतल लिए हुए दिखायी दे रहा है.पुलिस ने इन फोटो के साथ हेल्पलाइन के नंबर भी जारी किए हैं, जिन पर दोनों आरोपियों के बारे में सूचना दी जा सकती है, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने की बात कही गई है.

सरकारी नौकरी व फंड के लिए बहन-बहन में था विवाद

सर्राफा व्यापारी ललित वर्मा के घर से करीब 8 लाख का सामान गायब है. जिसमें 15 अंगूठी, 4-5 जोड़ी झाले, पेंडल आदि शामिल है. कुछ अंगूठियां मृतका शिखा ने पहन रखी थी. साथ में दो मोबाइल फोन भी गायब हैं. पुलिस के अनुसार मृतका शिखा के पिता देवेंद्र किशोर वर्मा जिला बचत अधिकारी थे, जिनकी पिछले साल 13 अप्रैल 2021 को आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज में हो गई थी. उससे 3 साल पहले 16 अगस्त 2018 को उनकी मां का निधन हुआ था. शिखा तीन बहनें थी, उनका कोई भाई नहीं था. उनके बाद उनकी नौकरी पाने के लिए और फंड से मिले 45 लाख को लेकर शिखा और अंजली के बीच विवाद था.

यह था मामला

15 सितंबर 2021 में शिखा ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन किया था, जिसके लिए अंजलि ने भी आवेदन किया गया था. अंजलि ने बेगम बाग निवासी सोमेश चौहान के साथ आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी, नौकरी पाने के लिए अंजलि अपने आप को शादीशुदा नहीं बताती थी.कानूनी रूप से विवाहित बेटा या बेटी को मृतकाश्रित नहीं माना जाता है. इसलिए ललित वर्मा ने न्यायालय में वाद दायर कर रखा था. अलीगढ़ के सुरेंद्र नगर निवासी ललित वर्मा की फूल चौक पर राधिका ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. 27 मई को सुरेंद्र नगर में ललित वर्मा की 37 वर्षीय पत्नी शिखा वर्मा और 8 वर्षीय बेटा गिरवांशु घर पर अकेले थे. ज्वेलर ललित वर्मा जब दुकान बंद कर घर लौटे, तो पत्नी और बेटे को मृत लहूलुहान पड़े देखा. घर का सामान बिखरा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें