आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को हुए एक महीने पूरे, एक्ट्रेस ने शेयर की शादी की अनसीन फोटोज

आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर संग वन मंथ एनिवर्सरी मना रही है. उन्होंने कुछ अनसीन फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. तसवीरों में कपल मुस्कुरा रहे है. तसवीरें तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
Alia Bhatt Ranbir Kapoor one month wedding Anniversary: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने पिछले महीने 14 अप्रैल को सात फेरे लिए थे. आलिया और रणबीर ने मुंबई में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच सात फेरे लिए थे. आज कपल की शादी को एक महीना हो गया और इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ रोमांटिक तसवीरें शेयर की है. तसवीरों पर यूजर्स लाइक्स के जरिए प्यार बरसा रहे है.
आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर संग वन मंथ एनिवर्सरी मना रही है. उन्होंने कुछ अनसीन फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. तसवीरों में कपल मुस्कुरा रहे है. ये तसवीरें देखकर ऐसा लगता है कि ये उनकी शादी और शादी के बाद जश्न की फोटोज है. एक फोटो में रणवीर उन्हें पीछे से हग किए हुए है.
https://www.instagram.com/p/Cdh3Mqps6s8/
तसवीरों के साथ आलिया भट्ट ने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा सिर्फ इमोजी बनाए. एक मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, रोमियो एंड जूलियट. एक अन्य यूजर ने लिखा, हाय किसी की नजर ना लगे. एक दूसरे यूजर ने लिखा, और हम यहां पिघल गए. एक औऱ यूजर ने लिखा, आलिया ने फाइनली हबी रणबीर कपूर संग पोस्ट किया.
Also Read: Mother’s Day: आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक, इन स्टार्स ने लिखा मां के नाम खास मैसेज
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पिछले महीने 14 तारीख को अपने घर वास्तु में शादी की थी. शादी की तसवीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, “जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए है वहां हमने शादी कर ली. हम एक साथ और अधिक यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. तसवीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी.
आलिया भट्ट की फिल्मों की बात करें तो वो कैटरीना कैफ- प्रियंका चोपड़ा के साथ जी ले जरा फिल्म में काम कर रही है. इसके अलावा रणबीर कपूर के साथ वो ब्रह्मास्त्र में नजर आएगी. वहीं, रणबीर कपूर रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल के साथ फिल्म एनिमल में नजर आएंगे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




