ePaper

रणबीर अपनी फिल्म में अगर मुझे बतौर निर्माता नहीं लेंगे तो बुरा लगेगा: आलिया भट्ट

26 Jul, 2022 6:30 am
विज्ञापन
रणबीर अपनी फिल्म में अगर मुझे बतौर निर्माता नहीं लेंगे तो बुरा लगेगा: आलिया भट्ट

हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म “शमशेरा” के प्रचार के दौरान रणबीर कपूर ने कथित तौर पर फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाने की इच्छा जताई थी. रणबीर जल्द ही आलिया भट्ट के साथ “ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा” में दिखाई देंगे.

विज्ञापन

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपकमिंग फिल्म “डार्लिंग्स” (Darlings) का ट्रेलर सोमवार को जारी कर दिया गया. इस फिल्म से एक्ट्रेस बतौर निर्माता डेब्यू कर रही हैं. अब आलिया ने सोमवार को कहा कि वह अपने अभिनेता-पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म का निर्माण करना चाहती हैं और यदि वे उन्हें इसका हिस्सा बनने के लिए नहीं कहेंगे तो उन्हें “बुरा” लगेगा.

रणबीर कपूर भी करना चाहते हैं निर्देशन

हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म “शमशेरा” के प्रचार के दौरान रणबीर कपूर ने कथित तौर पर फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाने की इच्छा जताई थी. रणबीर जल्द ही आलिया भट्ट के साथ “ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा” में दिखाई देंगे. उन्होंने कहा था ‘‘कोविड लॉकडाउन के दौरान मैंने एक कहानी लिखी थी और दर्शकों तक इसे पहुंचाने के लिए लेखकों की तलाश कर रहा हूं.”

सचमुच इस पर चर्चा की थी

आलिया भट्ट के प्रोडक्शन बैनर के तले नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्म “डार्लिंग्स” के ट्रेलर लॉन्च के दौरान आलिया से कपूर के पहले निर्देशन के निर्माण की संभावना के बारे में पूछा गया था. आलिया ने कहा, “हमने सचमुच इस पर चर्चा की थी. मैंने रणबीर से कहा था कि अगर तुम मुझे फिल्म का निर्माण नहीं करने दोगे तो मुझे बुरा लगेगा!”

फिल्म का निर्माण करूंगी

आलिया भट्ट ने आगे कहा, “मैंने उनसे कहा था कि अगर तुम मुझे बतौर अभिनेत्री नहीं लेना चाहते तो कोई बात नहीं. उन्होंने कहा ‘नहीं, नहीं, मुझे तुम्हारी ज़रूरत है. उन्होंने मज़ाक में मुझसे कहा तुम अत्याचारी हो’. मैं एक रचनात्मक निर्माता हूं इसलिए मैं लेखन में अपने रचनात्मक सुझाव दूंगी और फिल्म का निर्माण करूंगी.”

Also Read: Shamshera Box Office collection day 3: पहले वीकेंड में धराशायी हुई रणबीर की फिल्म, कमाये इतने करोड़
5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी “डार्लिंग्स”

“डार्लिंग्स” के जरिए लेखक जसमीत के. रीन निर्देशन की दुनिया में कदम रखेंगी. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर पांच अगस्त को रिलीज़ होगी. आलिया ने अभिनेता शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के सहयोग से अपने बैनर इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के माध्यम से फिल्म का निर्माण किया है.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें