10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दहलाने की साजिश, कौन पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगा रहा आग ?

एयर इंडिया लिखी गाड़ियों को निशाना बनाए जाने के चलते एयर इंडिया के अधिकारी व कर्मचारी दोनों डरे सहमे हैं. महिला कर्मचारियों में भी डर का माहौल है.

Varanasi News: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बीते कुछ दिनों से पार्किंग में खड़े वाहनों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जलाने का प्रयास हो रहा है. शनिवार की सुबह भी एयरपोर्ट की पार्किंग में खड़ी स्कूटी के टायर में आग लगा दी गई. आश्चर्य की बात यह है कि यह वाकया उन्हीं गाड़ियों के साथ घटित हो रहा है, जिन पर एयर इंडिया लिखा होता है.

इसके पहले भी एयर इंडिया लिखी दो गाड़ियों को जलाने का प्रयास किया जा चुका है. एयर इंडिया लिखी गाड़ियों को निशाना बनाए जाने के चलते एयर इंडिया के अधिकारी व कर्मचारी दोनों डरे सहमे हैं. महिला कर्मचारियों में भी डर का माहौल है.

Also Read: वाराणसी में खास अंदाज में नए साल का स्वागत, 1001 शंख बजाकर की मंगलकामना, यहां देखिए
स्पेशल वीडियो

वाराणसी एयरपोर्ट पर एयर इंडिया लिखी गाड़ियों को जलाने का ये वाकया हर किसी के समझ से परे हैं. बीते कुछ दिनों से एयरपोर्ट के पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग लगने से एयर इंडिया के कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ है. शनिवार को भी ऐसा वाकया हुआ.

Also Read: वाराणसी पहुंची बीजेपी की जन विश्वास यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, देखें Photos

दरअसल, एयर इंडिया में कार्यरत मिथिलेश पांडेय शनिवार को सुबह 9.45 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी स्कूटी को पार्किंग क्षेत्र में खड़ा किया और टर्मिनल भवन में चले गए. स्कूटी में कुछ आवश्यक कागजात छूट जाने के कारण करीब 10 बजे वे टर्मिनल भवन से बाहर निकले और अपनी स्कूटी से जब कागजात निकालने लगे तो स्कूटी का जला हुआ टायर देखकर वह सन्न रह गए. तत्काल अधिकारियों और पुलिस को सूचना दिए.

एयरपोर्ट के अधिकारियों और पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की. फुटेज देखने पर यह ज्ञात हुआ है कि स्कूटी के टायर में एक व्यक्ति आग लगा रहा है और आग लगाने के बाद तुरन्त वहां से गायब हो गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उस व्यक्ति की पहचान आसपास के लोगों से करवाई जा रही है.

इसके पहले 24 और 26 दिसंबर को भी पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को जलाने का प्रयास किया गया था. वाराणसी एयरपोर्ट पर एयर इंडिया में तैनात कस्टमर एजेंट सुजीत सिंह की एयरपोर्ट पार्किंग में खड़ी कार का टायर जला दिया गया था. सुजीत द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से की गयी थी, लेकिन घटना के समय के बारे में जानकारी न होने के चलते सीसीटीवी फुटेज से मामला पकड़ में नहीं आया. उसके बाद एयर इंडिया के अन्य अधिकारी की मोटरसाइकिल में 26 दिसंबर को भी आग लगायी गयी थी, उस मोटरसाइकिल का भी टायर जल गया था।

Also Read: Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर के परिसर में खड़ाऊ करेंगी खटपट; पढ़ें क्यों लिया गया ये फैसला?

अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पार्किंग में खड़ी एयर इंडिया लिखी गाड़ियों को ही निशाना बनाया जा रहा है. एयर इंडिया में कार्यरत लोगों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से पार्किंग में खड़ी एयर इंडिया लिखी गाड़ियों के पहियों के अगले बगल मोमबत्तियां जली हुई मिल रही हैं. उन मामलों में वाहनों में कोई नुकसान न होने के चलते पुलिस से शिकायत नहीं की गयी.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें