27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra: सात फेरे के बाद 12वीं की परीक्षा देने पहुंची दुल्हन, EXAM के लिए रुकवाई विदाई

Agra: आगरा में एक स्कूल में दुल्हन के लिबास में आई युवती को देखकर लोग चौंक गए. युवती शादी होने के बाद ससुराल जाने की बजाय सीधे परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि युवती ने परीक्षा देने के लिए करीब 3 घंटे तक बारात को परीक्षा केंद्र के बाहर ही रोके रखा.

Agra: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गई है. आगरा में एक स्कूल में दुल्हन के लिबास में आई युवती को देखकर लोग चौंक गए. युवती शादी होने के बाद ससुराल जाने की बजाय सीधे परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि युवती ने परीक्षा देने के लिए करीब 3 घंटे तक बारात को परीक्षा केंद्र के बाहर ही रोके रखा.

मिली जानकारी के अनुसार बरौली अहीर के सेमरी की रहने वाली आशा कुशवाहा की 15 फरवरी को बारात आई थी. 16 फरवरी की सुबह आशा के फेरों की रस्म को संपूर्ण किया गया. रस्म पूरी करते-करते करीब 1:00 बज गए. ऐसे में आशा को आज 12वीं की परीक्षा देने भी जाना था, जिसके लिए आशा ने अपनी विदाई को रुकवा दिया और बारात को इंतजार करने के लिए कह दिया.

पढ़ाई के प्रति आशा के समर्पण को देखते हुए ससुरालियों और बारातियों ने विरोध नहीं किया. उसे परीक्षा देने के लिए जाने की इजाजत दे दी. जबकि उसकी विदाई का मुहूर्त का समय निकला जा रहा था. लेकिन आशा ने साफ कह दिया था कि जब तक वह परीक्षा नहीं देगी ससुराल नहीं जाएगी.

बोर्ड परीक्षा देने पहुंची दुल्हन

आशा की जिद और पढ़ाई के प्रति लगाव को देखते हुए ससुरालियों ने भी घुटने टेक दिए. उसको परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि आशा का परीक्षा केंद्र बमरौली कटारा क्षेत्र के बीआरआई इंटर कॉलेज बिलहेरी में था. जहां पर आशा अपनी परीक्षा देने के लिए पहुंची.

Also Read: UP News: आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो में दिखा Indian Culture, महिला शक्ति की झलक; Video
दुल्हन पहुंचीं परीक्षा केंद्र

हाथों में मेहंदी, माथे पर सिंदूर, कलाई में कंगन और दुल्हन के लिबास में सजी हुई आशा गुरुवार को करीब 1:30 बजे जैसे ही परीक्षा केंद्र पर पहुंची. सभी लोग उसे एकटक देखते रह गए. आशा को परीक्षा केंद्र तक दूल्हा और उसके ससुराल के अन्य लोग लेकर पहुंचे थे. करीब 3 घंटे बाद 5:15 बजे आशा की परीक्षा छूटी. जिसके बाद वह उसकी विदाई हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें