10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व बर्दवान में पुलिस ने गोला-बारूद के जखीरा समेत एक बदमाश को किया गिरफ्तार, तीन डकैत भी धराए

जिला पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने बताया की गिरफ्तार आरोपी की पहचान नाजेम शेख के तौर पर की है. वह सीमावर्ती जिला नदिया के हाटगाछा इलाके का रहने वाला है.

बर्दवान/पानागढ़ : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना क्षेत्र के लाकुटी इलाके से शुक्रवार को गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में गोला बारूद, बम और हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. इतनी संख्या में उक्त अपराधी के पास मिले बम और हथियार और गोली को लेकर जिला पुलिस के भी होश उड़े हुए हैं. पुलिस का कहना है कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की क्या कोई योजना थी. इन सवालों को लेकर उक्त आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ चलाया जाएगा. बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस ने तीन डकैतों को भी गिरफ्तार किया है.

जिला पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने बताया की गिरफ्तार आरोपी की पहचान नाजेम शेख के तौर पर की है. वह सीमावर्ती जिला नदिया के हाटगाछा इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से चार बंदूक, आठ राउंड गोली तथा 34 बम समेत अन्य विस्फोटक और अस्त्र शस्त्र बरामद किया गया है. आरोपी को आज ही बर्दवान जिला अदालत में पेश किया गया है. रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने अदालत में अर्जी दी है.

जांच में जुटी जिला पुलिस

पुलिस का कहना है कि यह युवक इतने सारे हथियार और बम तथा अस्त्र शस्त्र को लेकर नदिया से बर्दवान के लाकुटी इलाके में क्या करने आया था. उसके साथ और कौन कौन लोग शामिल हैं. वह इतने सारे हथियार और बम और गोला बारूद को कहा लेकर जाने वाला था. क्या किसी षड्यंत्र की तैयारी चल रही थी? ऐसे अनगिनत सवालों का जवाब पुलिस भी उक्त आरोपी से जानना चाहती है.

सीएम ममता बनर्जी के बाद सर्च अभियान तेज

बताया जाता है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीरभूम जिले के रामपुरहाट के बोगतुई गांव में हुए नरसंहार की घटना के बाद राज्य पुलिस के डीजी को सख्त निर्देश दिया था कि अगले दस दिनों में मुझे राज्य भर से अवैध बम बारूद हथियार और अस्त्र शस्त्र के साथ अपराधी गिरफ्तार हो. बताया जाता है कि इस निर्देश के बाद से ही राज्य भर के प्रत्येक थाना पुलिस अपने इलाके में अवैध हथियारों और बम बारूद और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी थी.

पुल उड़ाने की साजिश नाकाम

कल भी जिले के बुदबुद थाना के सोदपुर ग्राम में एक पुल को उड़ाने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया था उक्त पुल के नीचे से 15 बम बरामद किया गया था. बम निरोधक दस्ते ने बरामद बमों को निष्क्रिय कर दिया था यह मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि आज सुबह पुनः जिले में भारी मात्रा में हथियार और बम बरामद किया गया है. पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को सूचना दे है. आज बरामद बमों को निष्क्रिय करने हेतु बम निरोधक दस्ता जुट गया है.

Also Read: बीरभूम हिंसा : सीबीआई ने नौ दिन बाद लालन शेख के घर में बंद जर्मन शेपर्ड को निकाला बाहर
तीन डकैत गिरफ्तार

जिले के ही खण्डघोष थाना पुलिस ने दईचंदा इलाके से आज प्रातः तीन और अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम अलिबर शेख, अल्लाराखा शेख, शेख राणा है .पुलिस ने बताया कि ये तीनों डकैती के उद्देश्य से एकत्रित हुए थे. इसी संदेह में गिरफ्तार किया गया है .आज तीनों को बर्दवान जिला अदालत में पेश किया गया है .

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें