Xiaomi Bundle Offer: अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) की तरह फेस्टिव सेल में शाओमी (Xiaomi) भी कूद पड़ी है. कंपनी ने एक बंडल ऑफर (Xiaomi Bundle Offer) पेश किया है, जिसके तहत 4 प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीदा जा सकता है. यह कंपनी की फेस्टिव डील है, जो लिमिटेड समय के लिए उपलब्ध होगी. इस बंडल ऑफर में Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन , Redmi Buds 4 Active, Redmi Watch 3 Active और Mi Pocket Power Bank Pro शामिल है, जिनकी कीमत 33,696 रुपये है और इन्हें मात्र 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. खास बात यह है कि कंपनी ने यह ऑफर देकर एक कनेक्टेड इकोसिस्टम बनाने की कोशिश की है. ये सभी डिवाइसेज एक दूसरे के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं. आइए जानें इस ऑफर के बारे में-

Redmi Note 12 5G features & specifications
रेडमी के इस फोन में 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाला सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रॉसेसर से लैस है. इसमें 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है. इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है. यह फोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर से लैस है. यह फोन 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है. 33W फास्ट चार्जर सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी फोन को पावर देती है.
Redmi Watch 3 Active features & specifications
रेडमी के इस स्मार्टवॉच में 1.83 इंच का बड़ा डिस्प्ले मौजूद है. यह 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है. इसे मी फिटनेस ऐप के जरिये कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें 200 से ज्यादा वॉच फेस दिये गए हैं. इसमें 12 दिन तक की बड़ी बैटरी लाइफ मिलती है. यह 5ATM वॉटरप्रूफ है. साथ ही, 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी मौजूद हैं. यह कई हेल्थ फीचर्स से लैस है.
Redmi Buds 4 Active features & specifications
रेडमी के ये टीडब्ल्यूएस इयरबड्स 12mm बेस प्रो ड्राइवर्स के साथ आते हैं. इसमें 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है. साथ ही, इसमें ANC फीचर दिया गया है. यह गूगल फास्ट पेयर फीचर के साथ वन टैप फीचर से लैस है. यह फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है और इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है.
Mi Pocket Power Bank Pro features & specifications
शाओमी का यह पावरबैंक माइक्रो यूएसबी कनेक्टर के साथ आता है. इसमें 10000 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है. इसका शेप बहुत कॉम्पैक्ट है और इसलिए यह आपकी पॉकेट में आसानी से आ जाता है.