15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

7 सितंबर का Wordle #1541: यहां देखें हिन्ट्स और पूरा आंसर

7 सितम्बर का Wordle #1541 आपके दिमाग को घुमा सकता है. लेकिन टेंशन मत लीजिए यहां आपको मिलेंगे क्लूज और आखिर में पूरा सॉल्यूशन भी. जिससे आप अपने स्ट्रीक को बचा सकते हैं.

आज का Wordle #1541 खिलाड़ियों के लिए थोड़ा टेढ़ा साबित हुआ है. कई खिलाड़ी इस पजल को ढूंढने में कामयाब रहे तो कई अभी भी लगे हुए हैं. ऐसे में अगर आप भी अब तक सही शब्द नहीं ढूंढ पाएं हैं और आपको अपनी स्ट्रीक बचानी है, तो यहां है आज के वर्डल का पूरा समाधान.

Wordle 1541 Hints: आज के हिंट्स

  • आज का वर्ड T से शुरू होता है.
  • आज के वर्ड में 2 वॉवेल मौजूद हैं.
  • आज के शब्द में वॉवेल E और O है.
  • आज के शब्द का आखिरी लेटर R है.
  • कोई अक्षर दोहराया नहीं गया है.
  • यह एक संज्ञा शब्द है.
  • आज का वर्ड गायक मंडलियों से जुड़ा से जुड़ा है.

Wordle 1541 Answer & Meaning: जवाब और अर्थ

आज के Wordle का जवाब है TENOR. जिसका अर्थ होता है, उच्च स्वर वाला गायक.

How to play Wordle: कैसे खेलें वर्डल?

Wordle एक सिंपल लेकिन दिमागी खेल है, जिसे रोजाना लाखों लोग खेलते हैं. इसे खेलना आसान है लेकिन स्मार्ट गेसिंग भी जरूरी है. हर दिन, खिलाड़ियों को पांच अक्षर वाले शब्द के उत्तर को सही Guess करने के लिए छह मौके मिलते हैं. ऐसे में अगर आप भी वर्डल खेलना चाहते हैं, तो आप इन टिप्स के जरिए हर दिन अपना स्ट्रीक बना सकते हैं.

स्टेप 1: वर्डल खेलने के लिए आपको nytimes.com/games/wordle/index.html साइट पर जाना होगा (आप इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट जा सकते हैं).

स्टेप 2: यहां आपको 5 लेटर का एक शब्द Guess करना होगा.

स्टेप 3: उसके बाद वर्डल में एड किए गए लेटर पीले, हरे और ग्रे रंग में बदल जाएंगे. इसमें ग्रे रंग का मतलब है कि वह लेटर आज के वर्ड में मौजूद नहीं है.

स्टेप 4: पीले रंग का मतलब है कि, वह लेटर आज के वर्ड यानी शब्द में मौजूद है, लेकिन उसकी जगह गलत है.

स्टेप 5: हरे रंग का मतलब है कि, वह लेटर सही है और सही जगह पर है.

यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel