28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Safety Gadgets: महिलाओं की सुरक्षा में मददगार हैं ये गैजेट्स, हमेशा रखें साथ

Safety Gadgets: आज महिलाएं बाहर ही नहीं, घर के अंदर भी सुरक्षित नहीं हैं. आये दिन होने वाले हादसे इनकी सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हैं. ऐसे में महिलाओं को अपनी सुरक्षा का ध्यान खुद रखने की आवश्यकता है.

Safety Gadgets: कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस के बाद देशभर में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी है. देशभर के अलग-अलग हिस्सों में रोजाना न जाने कितनी मासूम बच्चियां और महिलाएं छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न की शिकार होती हैं. भले ही सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए ढेरों कानून बना रखे हैं, बावजूद इसके देश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन द्वारा किये गये एक सर्वे में महिलाओं के प्रति होने वाली यौन हिंसा, सांस्कृतिक विसंगति और मानव तस्करी की घटना के आधार पर भारत को खतरनाक देशों की सूची में सबसे ऊपर रखा है. आज महिलाएं बाहर ही नहीं, घर के अंदर भी सुरक्षित नहीं हैं. आये दिन होने वाले हादसे इनकी सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हैं. ऐसे में महिलाओं को अपनी सुरक्षा का ध्यान खुद रखने की आवश्यकता है. जैसे-जैसे तकनीक का विकास हो रहा है, मॉर्डन गैजेट्स जन्म ले रहे हैं. महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कुछ खास गैजेट्स बनाये गये हैं, जो घर के अंदर और बाहर दोनों जगह काम कर सकते हैं. इन गैजेट्स का इस्तेमाल कर आप भी सुरक्षित महसूस कर सकती हैं.

सेफ्टी शॉक टॉर्च

महिलाओं की आत्मरक्षा के लिए सेफ्टी शॉक टॉर्च बहुत जरूरी है, क्योंकि आपात स्थिति में महिलाएं इसका इस्तेमाल कर सकती हैं. इसलिए अपनी सुरक्षा के लिहाज से महिलाओं को शॉक इफेक्ट वाली रिचार्जेबल सेफ्टी टॉर्च अपने साथ जरूर कैरी करनी चाहिए.

सेफलेट

यदि कोई महिला किसी मुश्किल में है, तो सेफलेट का इस्तेमाल कर वह अपने दोस्त को मैसेज कर सकती है या फिर अपने गार्जियन से मदद के लिए संपर्क कर सकती है. ये गैजेट यूजर के मोबाइल से कनेक्ट हो जाती है और अपने आप ऑडियो रिकॉर्डिंग भी शुरू कर देती है.

पेपर स्प्रे पिस्तौल

आत्मरक्षा के लिए महिलाएं पेपर स्प्रे पिस्टल यूज कर सकती हैं. इसे आंखों पर स्प्रे करने की जरूरत नहीं होती. हमलावर के चेहरे पर निशाना लगाते हुए ट्रिगर दबाना होता है. चेहरे-आंखों पर स्प्रे पड़ने से हमलावर को तेज दर्द होता है. इस दौरान महिला को बचकर निकलने का समय मिल जाता है.

सोनाटा वॉच एसीटी

सोनाटा वॉच एसीटी में एक मोबाइल एप्लिकेशन है. इसे यूजर के स्मार्टफोन में डाउनलोड किया जाता है. ब्लूटूथ का इस्तेमाल कर यह खतरा होने पर परिजनों को अलर्ट मैसेज भेज देता है. यह यूजर की लोकेशन भी भेजता है. इसकी कीमत करीब 3 हजार रुपये है.

फ्लैशलाइट

लिपस्टिक जैसा दिखनेवाले इस सेफ्टी गैजेट की लंबाई पांच इंच है. यह देखने में आम लिपस्टिक जैसा है, इसलिए इसे छिपाकर ले जाना आसान है. इसमें एक रिचार्जेबल बैटरी लगी है. इस फ्लैशलाइट से 180 लुमेन का प्रकाश निकलता है, जिसकी कीमत करीब 800 रुपये है.

सेफ्टी रॉड

कई बार अपनी जान बचाने के लिए हमलावर के साथ दो-दो हाथ करने की जरूरत होती है. सेफ्टी रॉड इसी काम के लिए बना है. इसे फोल्ड कर बैग में रखा जा सकता है. जरूरत पड़ने पर रॉड को खींचकर बड़ा किया जा सकता है. इससे मारे जाने पर हमलावर को दर्द होता है.

रिवोलर

रिवोलर छोटा-सा गैजेट है. इसे आसानी से जींस की जेब या स्पोर्ट्स ब्रा में रखा जा सकता है. दो बार दबाने पर यह परिजनों और दोस्तों तक यलो अलर्ट मैसेज भेजता है. तीन बार क्लिक करने पर यह रेड मैसेज भेजता है.

सेफर स्मार्ट पेंडेंट

सेफर स्मार्ट पेंडेंट सामान्य पेंडेंट नहीं है. इसमें एक छोटा गोलाकार गैजेट होता है, जिसे सेफर के नाम से जाना जाता है. जब भी आप असुरक्षित महसूस करें, पेंडेंट से जुड़े सेफ्टी उपकरण पर बस डबल क्लिक करें. आपके परिवार या दोस्तों को अलर्ट चला जायेगा.

पर्सनल अलार्म रिस्टलेट

यह गैजेट दिखने में किसी की-चेन जैसा लगता है. इसमें अलार्म लगा होता है. यह इतना छोटा है कि इसे महिलाएं अपने हाथ में छिपाकर रख सकती हैं. पिन खींचे जाने पर अलार्म बजने लगता है. इसके साथ ही इसमें एलइडी लाइट भी दिया गया है.

साउंड ग्रेनेड

साउंड ग्रेनेड एक स्मार्ट गैजेट है. इसके इस्तेमाल से 120 डेसिबल की आवाज निकलती है, जो 100 मीटर तक सुनाई देती है. इसकी मदद से महिलाएं चोरी, दुष्कर्म, लूटपाट या किसी अन्य जोखिम भरी स्थिति से बच सकती हैं.

What is Cloud Storage: कितना सुरक्षित है क्लाउड स्टोरेज, जिसे लेकर Jio ने बढ़ा दी Apple और Google की टेंशन

What is Ola Bharat Cell: ओला भारत सेल बैटरी क्या है, जो भारत की ऊर्जा क्रांति में बन सकता है मील का पत्थर?

Paris Olympics 2024 में रोबोटिक टेक्निक से इस एथलीट ने कर दिया कमाल, जानें कैसे काम करता है Exoskeleton?

Manta Ray: अमेरिका ने बनाया अंडरवाटर ड्रोन; समंदर में जहां नहीं जा सकता इंसान, वहां जाकर करेगा जासूसी और रिसर्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें