21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑनलाइन कुछ सर्च करते ही आपके पीछे क्यों पड़ जाती हैं Ads? वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Online Ads Tracking: क्या आपने कभी सोचा है कि ऑनलाइन कुछ सर्च करने के बाद वही ऐड्स बार-बार आपके पीछे क्यों पड़ जाते हैं? ये ऐड्स आपको उसी चीज की याद दिलाती हैं जिसे आप खरीदने की सोच रहे थे। कभी-कभी बिल्कुल अनजान ऐड्स भी सामने आ जाती हैं. ऐसा होने के पीछे कई कारण होते हैं. आइए आपको बताते हैं.

Online Ads Tracking: जब भी आप इंटरनेट पर कुछ भी चीजें सर्च करते हैं या इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे ऐप्स स्क्रॉल करते हैं, अक्सर आपको वही-वही ऐड्स बार-बार दिखने लगती हैं. कई बार ये ऐड्स आपको उसी चीज की याद दिलाती हैं जिसे आप खरीदने की सोच रहे थे. कभी-कभी बिल्कुल अनजान ऐड्स भी सामने आ जाती हैं और दिमाग में सवाल उठता है कि आखिर मुझे ये ऐड्स दिख क्यों रही हैं? आइए आपको बताते हैं ऐसा क्यों होता है.

मार्केटिंग की चालें

जब आप इंस्टाग्राम या फेसबुक स्क्रॉल करते हैं, तो जो Ads बार-बार दिखते हैं, वो वही चीजें होती हैं जिन्हें आप खरीदने के बारे में सोच रहे थे. ये कंपनियों की एक सोची-समझी ट्रिक होती है ताकि प्रोडक्ट का नाम आपके दिमाग में लगातार बना रहे. उनका डेटा इस तरह बनाया जाता है कि वो आपके दिमाग पर असर डालें और महसूस कराए कि ये चीज आपकी लाइफ में जरूरी है. ऐसे Ads आपका ध्यान काम से हटाकर मजेदार और रंग-बिरंगे Ads से आपको अपनी तरफ खींच लेते हैं.

कुकीज (Cookies)

जब भी आप किसी नई चीज में दिलचस्पी दिखाते हैं या गूगल पर कुछ सर्च करते हैं, आपकी यह इनफार्मेशन इंटरनेट पर सेव हो जाती है. इससे यह पता चलता रहता है कि आप किस समय क्या ढूंढ रहे थे या आपकी पसंद क्या है. नई टेक्नोलॉजी की मदद से, उसी सर्च से जुड़े Ads बार-बार आपके सामने आते रहते हैं, क्योंकि आपका डेटा इंटरनेट के क्लाउड में पहले से सेव होता है.

नेटवर्क शेयरिंग

Google, Meta, Instagram और बाकी जितने भी ऐप्स आप यूज करते हैं, ये सब एक ही नेटवर्क से कनेक्ट होते हैं. कई बार आपका डेटा इसी नेटवर्क में शेयर हो जाता है, जिसकी वजह से आप कुछ ऑनलाइन सर्च या शेयर करने के बाद बार-बार उससे जुड़े Ads देखने लगते हैं.

ऐप्स का आपस में कनेक्शन

आजकल ज्यादातर ऐप्स आपस में जुड़े होते हैं और ये बैकग्राउंड में आपकी पसंद-नापसंद तक रिकॉर्ड करते रहते हैं. ये ऐप्स देखते हैं कि आपको किस तरह के प्रोडक्ट पसंद आते हैं और आप किसी सामान पर कितना खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं. इसी के आधार पर ये आपके खरीदने के तरीके को समझकर डेटा सेव करते रहते हैं.

Thumb 001 6
ऑनलाइन कुछ सर्च करते ही आपके पीछे क्यों पड़ जाती हैं ads? वजह जानकर उड़ जाएंगे होश 3

यह भी पढ़ें: Google चुपके से सुन रहा है आपकी सभी प्राइवेट बातें, तुरंत करें यह सेटिंग्स बंद वरना लीक हो जाएंगे सारे सीक्रेट्स

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel