Immersion Rod: नवंबर का महीना शुरू हो चुका है और ठंड ने भी दस्तक दे दी है. सर्दियां आते ही नहाने के लिए गर्म पानी की जरूरत महसूस होने लगती है. आज भी कई घरों में पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हैं क्यूंकि यह सस्ता और आसान तरीका है. हालांकि, अगर आप चाहते हैं कि रॉड जल्दी और सही तरीके से पानी गर्म करे, तो उसका साफ रहना भी बहुत जरूरी है. आपने नोटिस किया होगा कि समय के साथ रॉड पर सफेद परत चढ़ जाती है जिससे पानी काफी धीरे गर्म होता है. इसे कैसे साफ किया जाए उससे पहले या जान लेते हैं कि ऐसा होता क्यों है.
इमर्शन रॉड पर क्यों जम जाती है सफेद परत?
लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर पानी में मौजूद कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स रॉड की सतह पर जम जाते हैं. इससे पानी गर्म होने में ज्यादा वक्त लगता है और बिजली की खपत भी बढ़ जाती है. कई लोग रॉड को खुरचकर या पटककर साफ करने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा करने से रॉड खराब हो सकता है.
विनेगर यूज करें
घर में विनेगर आमतौर पर खाना बनाने में इस्तेमाल होता है, लेकिन इसकी मदद से आप इमर्शन रॉड को भी आसानी से साफ कर सकते हैं. इसके लिए बस रॉड को 4-5 घंटे तक विनेगर में भिगोकर रख दें. ऐसा करने से रॉड पर जमी सफेद परत धीरे-धीरे घुल जाएगी. एक बाल्टी लें, उसमें विनेगर डालें और रॉड को भिगोकर छोड़ दें. 4-5 घंटे घंटों के बाद एक पुराना टूथब्रश या स्क्रबर लें और उससे रोड को हल्का रगड़ कर पानी से धो लें
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड की मदद लें
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड खाने में इस्तेमाल नहीं किया जाता, लेकिन यह कई घरेलू उपकरणों को साफ करने में बहुत काम आता है. इससे इमर्शन रॉड की सफाई भी आसानी से की जा सकती है. इसके लिए 1-2 लीटर पानी में 5-6 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड डालकर घोल तैयार कर लें. फिर रॉड को इस घोल में कुछ देर के लिए डुबोकर छोड़ दें.
यह भी पढ़ें: पानी गर्म करने के लिए करते हैं Immersion Rod का इस्तेमाल? तो खरीदने से पहले जरूर चेक कर लें ये 5 चीजें

