14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Immersion Rod पर क्यों जम जाती है सफेद परत? जान लें इसे साफ करने का बेहद आसान तरीका

Immersion Rod: सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए आज भी कई लोग इमर्शन रॉड का यूज करते हैं. लेकिन इसे लंबे समय तक चलाने पर रॉड पर सफेद परत जम जाती है. जो बिजली ज्यादा खींचती है और बिल बढ़ा देती है. आज हम आपको बताते हैं आखिर क्यों रॉड पर सफेद परत जम जाती है और इसे कैसे करें.

Immersion Rod: नवंबर का महीना शुरू हो चुका है और ठंड ने भी दस्तक दे दी है. सर्दियां आते ही नहाने के लिए गर्म पानी की जरूरत महसूस होने लगती है. आज भी कई घरों में पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हैं क्यूंकि यह सस्ता और आसान तरीका है. हालांकि, अगर आप चाहते हैं कि रॉड जल्दी और सही तरीके से पानी गर्म करे, तो उसका साफ रहना भी बहुत जरूरी है. आपने नोटिस किया होगा कि समय के साथ रॉड पर सफेद परत चढ़ जाती है जिससे पानी काफी धीरे गर्म होता है. इसे कैसे साफ किया जाए उससे पहले या जान लेते हैं कि ऐसा होता क्यों है.

इमर्शन रॉड पर क्यों जम जाती है सफेद परत?   

लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर पानी में मौजूद कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स रॉड की सतह पर जम जाते हैं. इससे पानी गर्म होने में ज्यादा वक्त लगता है और बिजली की खपत भी बढ़ जाती है. कई लोग रॉड को खुरचकर या पटककर साफ करने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा करने से रॉड खराब हो सकता है.

विनेगर यूज करें 

घर में विनेगर आमतौर पर खाना बनाने में इस्तेमाल होता है, लेकिन इसकी मदद से आप इमर्शन रॉड को भी आसानी से साफ कर सकते हैं. इसके लिए बस रॉड को 4-5 घंटे तक विनेगर में भिगोकर रख दें. ऐसा करने से रॉड पर जमी सफेद परत धीरे-धीरे घुल जाएगी. एक बाल्टी लें, उसमें विनेगर डालें और रॉड को भिगोकर छोड़ दें. 4-5 घंटे घंटों के बाद एक पुराना टूथब्रश या स्क्रबर लें और उससे रोड को हल्का रगड़ कर पानी से धो लें

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड की मदद लें

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड खाने में इस्तेमाल नहीं किया जाता, लेकिन यह कई घरेलू उपकरणों को साफ करने में बहुत काम आता है. इससे इमर्शन रॉड की सफाई भी आसानी से की जा सकती है. इसके लिए 1-2 लीटर पानी में 5-6 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड डालकर घोल तैयार कर लें. फिर रॉड को इस घोल में कुछ देर के लिए डुबोकर छोड़ दें.

यह भी पढ़ें: पानी गर्म करने के लिए करते हैं Immersion Rod का इस्तेमाल? तो खरीदने से पहले जरूर चेक कर लें ये 5 चीजें

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel