Washing Machine Monsoon Mistakes: देश में हर जगह भारी बारिश हो रही है. बारिश के आने से गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन परेशानियां भी उतनी ही बढ़ गई है. लगातार बारिश होने के कारण बाहर निकलने पर कपड़े तो गंदे हो ही रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत उन्हें सुखाने में आ रही है. ऐसे में बारिश के मौसम में कई घरों में कपड़े धोने और सुखाने के लिए वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करने के दौरान अगर सावधानी नहीं बरती गई तो आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. जी हां, अगर आप भी इस मौसम में वॉशिंग मशीन से कपड़े धूल रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. क्योंकि, जरा सी भी लापरवाही आपके लिए भारी पड़ सकती है. आपकी एक छोटी सी गलती आपके मशीन के मोटर को जला भी सकती है. इस आर्टिकल में जानिए वो गलतियां जो लोग अक्सर इस बारिश के मौसम में वॉशिंग मशीन इस्तेमाल करते वक्त कर देते हैं.
वॉशिंग मशीन का यह छोटा सा हैक, मॉनसून में बचा देगा आपके हजारों रुपये
कंट्रोल पैनल गीला हो जाना
कई घरों में वॉशिंग मशीन को बालकनी में रख दिया जाता है. ऐसे में बारिश के मौसम में बारिश की बूंदें मशीन पर गिरते रहती है. जिसकी वजह से मशीन का कंट्रोल पैनल खराब हो सकता है. इसके अलावा अगर मशीन के इलेक्ट्रॉनिक सर्किट में गलती से पानी चले जाए तो मशीन पूरी तरह से खराब हो सकती है. इसके साथ ही अगर आप गीले कपड़े से भी कंट्रोल पैनल को साफ कर रहे हैं, तो इसे अभी ही बंद कर दें. क्योंकि, इसका इस्तेमाल भी भारी पड़ सकता है.
ज्यादा कपड़े भरना
बारिश के मौसम में कपड़े जल्दी धोने और सुखाने के लिए अक्सर लोग एक बार में ही मशीन के अंदर भर-भर कर कपड़े डाल देते हैं. जब कि ऐसा करना मशीन के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है. अगर आप भी यही गलती करते हैं न करें. क्योंकि, आप समय बचाने के चक्कर में वॉशिंग मशीन के मोटर पर ज्यादा भर पड़ता है. ज्यादा कपड़े होने के कारण मशीन का ड्रम न ही अच्छे से घूम पाएगा और न ही आपके कपड़े अच्छे से धूल पाएंगे. वहीं, इससे मोटर पर पड़ने वाले लोड के कारण मोटर जल भी सकता है.
ड्रायर का ढक्कन खोलना
कपड़े धुलने के बाद मशीन के ड्रायर में कपड़े सुखाने का भी इंतजाम दिया रहता है. ड्रायर में डालने के बाद बस उसे स्पिन मोड में छोड़ना रहता है. ऐसे में कई लोग स्पिन मोड में रहने के बावजूद भी ड्रायर का ढक्कन खोल देते हैं. जबकि ऐसा करना गलत है. क्योंकि, स्पिन मोड में मोटर तेजी से घूम रहा होता है. ऐसे में अचानक ढक्कन खोल देने से उस पर ब्रेक लग जाता है. जिससे वह खराब हो सकता है. इसलिए हमेशा मशीन रुकने पर ही ढक्कन खोलें.
फ्रीजर में जमे बर्फ के पहाड़ से हैं परेशान? तो ये 5 स्मार्ट सॉल्यूशन आएंगे काम
15 साल पुराना फ्रिज कैसे बनाएं नया जैसा? टेक्नीशियन के बताए ये 7 सीक्रेट्स आएंगे काम