17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Y Series स्मार्टफोन के लिए Vivo ने सुहाना खान को बनाया ब्रांड एम्बैसडर

वीवो ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुहाना खान को वाई-सीरीज के स्मार्टफोन के लिए ब्रांड एम्बैसडर बनाया है. वाई-सीरीज में कंपनी एक नया स्मार्टफोन पेश करने वाली है, जो दमदार फीचर्स से लैस होगा.

Vivo Y Series Ambassador Suhana Khan: चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने बॉलीवुड अभिनेत्री सुहाना खान को वाई-सीरीज के स्मार्टफोन के लिए ब्रांड एम्बैसडर बनाया है. कंपनी की ओर से यह जानकारी दी गई है. अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने जोया अख्तर निर्देशित फिल्म ‘द आर्चीज’ से 2023 में अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत की थी.

यूथ के बीच सुहाना की अच्छी फॉलोइंग

वीवो कंपनी ने बताया, एक उभरते हुए सितारे के तौर पर सुहाना युवा दर्शकों से अधिक जुड़ी हैं, इसलिए वह वाई-सीरीज के लिए एक आदर्श विकल्प हैं. पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, वीवो इंडिया की कॉरपोरेट रणनीति प्रमुख गीताज चानना ने कहा, हम अपने उपभोक्ताओं को और अधिक रोमांचक, स्टाइलिश और मूल्यवान अनुभव देने के लिए उनके साथ साझेदारी कर खुश हैं जिससे वाई-सीरीज को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सके.

स्मार्टफोन कंपनियों के ब्रांड एम्बैसडर

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने फैंस के लिए समय-समय पर नये स्मार्टफोन्स पेश करती हैं, जो लेटेस्ट फीचर्स, बेहतरीन डिजाइन सहित कई खूबियों से लैस होते हैं. साथ ही, कंपनियां अपने नये स्मार्टफोन्स का प्रमोशन भी खूब करती हैं. इसके लिए टीवी और प्रिंट मीडिया में विज्ञापन चलाये जाते हैं. कंपनियां बॉलीवुड स्टार्स, क्रिकेटर्स समेत जानी-मानी हस्तियों को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाती हैं.

50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथ आया Vivo Y19s, जानिए कितनी है कीमत

Vivo V40e: 3D कर्व स्क्रीन, 50MP फ्रंट कैमरा, 5500mAh बैटरी वाला अल्ट्रा स्लिम स्मार्टफोन कैसा है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें