35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: मात्र 180 मीटर के सफर के लिए दीदी ने बुला लिया OLA, वजह जानकर रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी

Viral Video: एक लड़की ने आवारा कुत्तों से बचने के लिए महज 180 मीटर की दूरी तय करने के लिए ओला बाइक बुक की. यह अनोखा मामला कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Viral Video: अक्सर हमें जब कहीं लंबी दूरी का सफर तय करना होता है या अपने मंजिल पर जल्दी पहुंचना होता है तो उस वक्त कैब या बाइक राइड बुक करते हैं. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा मामला वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने महज 180 मीटर की दूरी तय करने के लिए ओला बाइक बुक की, न कि आधा या एक किलोमीटर के लिए. इसका कारण सुनकर हर कोई हैरान है. जब बाइक राइडर आया और उसने इतनी छोटी दूरी पर राइड बुक करने की वजह पूछी, तो लड़की का जवाब सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए. आइए विस्तार से जानते है क्या था पूरा मामला. 

सिर्फ 180 मीटर के लिए बुक कर ली राइड

इंस्टाग्राम पर ‘Rohit Vlogster’ नाम के एक राइडर ने अपने एक अनोखे अनुभव को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पिकअप पॉइंट पर पहुंचता है और राइड शुरू करने से पहले लड़की से OTP मांगता है, OTP दर्ज करते ही राइडर हैरान हो जाता है क्यूंकि लोकेशन की दुरी महज 180 मीटर की होती है.

जिसके बाद वह लड़की से पूछता है कि ये कैसी लोकेशन है. इस पर लड़की अपनी वजह बताते हुए कहती हैं कि इलाके में घूमने वाले आवारा कुत्तों के डर से उन्होंने कैब बुक की है. हालांकि सफर बेहद छोटा था, लेकिन राइडर ने मुस्कुराते हुए यात्रा पूरी की. राइड पूरी होने के बाद कुल किराया 19 रुपये हुआ था, जिसे लड़की ने तुरंत अदा कर घर चली जाती है.

यह भी देखें: Viral Video: सीमेंट-बालू की जगह ठेकेदार ने AI से बना दी पक्की सड़क, इंजीनियर को बेवकूफ बनाकर पास कराया बिल!

Viral Video: लोगों ने दिए रिएक्शंस 

वीडियो तेजी से वायरल हो गया और देखते ही देखते दो मिलियन से अधिक व्यूज हासिल कर लिए. दर्शकों ने कमेंट सेक्शन में मीम्स और मजेदार टिप्पणियों की बाढ़ ला दी, जिससे साफ जाहिर था कि लोग इस घटना से खूब मनोरंजन कर रहे थे. एक यूजर ने लिखा, “भाई का धन्यवाद, जिसने एक लड़की को सुरक्षित महसूस कराया.” एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “डोगेश भाई का कमीशन पहुंच जाना चाहिए.” तीसरे ने जोड़ा, “10 का बिस्किट खिला देती, Z+ सुरक्षा मिल जाती.” वहीं एक और टिप्पणी थी, “डोगेश भाई के सामने झुक के रहना पड़ेगा.”

यह भी देखें: Viral Video: सांप से अपने बच्चे को बचाने के लिए चिड़िया ने लगा दी जान, फिर जो हुआ…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel