Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां चिड़िया अपने बच्चे को बचाने के लिए सांप से भिड़ जाती है. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है और लोगों को मां की निस्वार्थ ममता की याद दिला रहा है.
कैसे हुआ यह भावुक पल?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप धीरे-धीरे चिड़िया के घोंसले की ओर बढ़ रहा है, जहां उसके छोटे बच्चे मौजूद हैं. जैसे ही मां चिड़िया को खतरे का एहसास होता है, वह बिना किसी डर के सांप पर हमला कर देती है.
वह अपने नन्हे बच्चों को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देती है, लेकिन आखिरकार सांप उसे पकड़ लेता है. मां चिड़िया ने अपनी जान देकर अपने बच्चों को सुरक्षित कर दिया.
लोगों की प्रतिक्रिया
इस वीडियो को देखकर लोग भावुक हो गए हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने मां की निस्वार्थ ममता को सलाम किया. एक यूजर ने लिखा, “मां की ताकत से बड़ा कोई बल नहीं होता.”
यह भी पढ़ें: Viral Video: अब इंसान नहीं ड्रोन करेंगे ट्रेनों की सफाई, एक-एक कोना दिखेगा चकाचक, देखें वीडियो