Viral Video: हाथी धरती के सबसे बड़े और शक्तिशाली जानवरों में गिने जाते हैं. उनके शरीर जितने बड़े होते हैं, उतना ही बड़ा और कोमल उनका दिल भी होता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी ने अपनी बुद्धिमानी और ममता से एक छोटे बच्चे की जान बचाई. इस नजारे ने लोगों के दिलों को छू लिया और यह साबित कर दिया कि जानवरों के भीतर भी इंसानों जैसा ही दिल होता है. आइए देखते है इस वीडियो को…
गजराज का कोमल दिल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रही घटना एक चिड़ियाघर की है, जहां कई लोग अपने परिवार संग घूमने पहुंचे हैं. इसी दौरान एक मासूम बच्चा गलती से हाथी के बाड़े में गिरा हुआ नजर आता है. बच्चे को गिरा हुआ देख हाथी उसके करीब आता है. हाथी अपने अपनी सूंड और पैरों के सहारे ऊपर उठाकर उसे उसके परिवार को सौंप देता है. इस घटना को देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं. यह नजारा देख लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ. लोग इस नजारे को किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं.
Viral Video: देखें वीडियो
लोगों ने किए कमेंट्स
यह नजारा इतना दिल छू लेना वाला था की अब तक इससे हजारों लोग देख चुके हैं. इंस्टाग्राम पर @jain29859 नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में हाथी की बुद्धिमानी और कोमल दिल की खूब सराहना हो रही है. एक यूजर ने लिखा, “यह वीडियो दिखाता है कि जानवरों का दिल इंसानों से कहीं ज्यादा बड़ा होता है. गजराज ने जो किया, वह हम सभी के लिए एक मिसाल है.” वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “यह देखकर मेरा बचपन याद आ गया, जब मैं चिड़ियाघर गया था. लेकिन इस हाथी ने सचमुच ममता की मिसाल कायम की.”
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी देखें: Viral Video: पालतू जानवर की तरह मगरमच्छ को खिला रहा था मांस, अंत में लड़के ने जो किया उसे देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
यह भी देखें: Viral Video: शिकार के फेर में था जंगल का राजा, जैसे ही जंगली भैंसे ने किया पलटवार वैसे ही शेर ने…

