19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: पालतू जानवर की तरह मगरमच्छ को खिला रहा था मांस, अंत में लड़के ने जो किया उसे देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो ने लोगों के रोंगटे खड़े करवा दिए हैं. वायरल हो रहे वीडियो में एक बंदा नदी के बीच मगरमच्छ के बेहद करीब पहुंचकर उसे खाना खिला रहा है. हर पल ऐसा महसूस होता है मानो मगरमच्छ उस लड़के पर झपट पड़ेगा. आप भी देखें पूरा वीडियो.

Viral Video: मगरमच्छ को सबसे खतरनाक जानवरों में से एक माना जाता है. एक बार जो कोई इसके जबड़े के बीच फंसा समझो उसकी आज यमराज जी के साथ मीटिंग फिक्स हुई. मगरमच्छ पलभर में किसी को भी अपना शिकार बना सकता है. ऐसे में इसके साथ जरा सी भी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप उठेगी. आइए देखते हैं इस वीडियो को… 

मगरमच्छ को बना दिया पालतू जानवर 

वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़का नदी में मगरमच्छ के बेहद करीब नजर आता है. वह बार-बार उसके सामने मांस का टुकड़ा लाकर दिखाता है और फिर तुरंत पीछे हटा लेता है. ऐसा वह कई बार करता है और फिर आखिरकार मगरमच्छ को मांस खाने के लिए दे देता है. देखने में यह नजारा मजाक जैसा लग सकता है, लेकिन असल में यह काफी खतरनाक है. हर पल ऐसा महसूस होता है मानो मगरमच्छ उस लड़के पर झपट न पड़े. हालांकि, भूख से परेशान मगरमच्छ सिर्फ मांस खाता है और युवक को नुकसान नहीं पहुंचाता.

Viral Video: देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Mehedi Hasan (@mehedi.ctg2222222)

कहां का है ये वीडियो? 

इस वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mehedi.ctg2222222 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में लिखा कैप्शन बताता है कि यह दृश्य बागेरहाट की खान जहान अली दरगाह का है, जहां एक लड़का मगरमच्छ को मांस खिला रहा है. इससे यह साफ हो जाता है कि यह वीडियो बांग्लादेश के बागेरहाट जिले में स्थित प्रसिद्ध खान जहान अली दरगाह का है. इस जगह की यह खासियत है कि यहां मगरमच्छों को पाला जाता है और उन्हें मांस खिलाया जाता है.

यह भी देखें: Viral Video: शिकार के फेर में था जंगल का राजा, जैसे ही जंगली भैंसे ने किया पलटवार वैसे ही शेर ने…

यह भी देखें: Viral Video: शिकार खा रहे शेर के पास बंदा जाकर बनाने लगा वीडियो, जैसे ही पड़ी नजर फिर…

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel