Viral video: कहते हैं न अगर आप में हिम्मत हो तो दुनिया की कोई भी चीज आपको डरा नहीं सकती, बिलकुल सही कहते हैं. ऐसा ही हिम्मत भरा एक वीडियो जंगल से सामने आया है जिससे देख कर आप भी हैरान और रोमांचित हो उठेंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक जंगली भैंसे ने शेर को ऐसा जबरदस्त जवाब दिया कि जंगल का ताकतवर शिकारी भी पीछे हटने को मजबूर हो गया. यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @themarkpentecost ने 21 मई को पोस्ट किया था और अब तक इसे 1.4 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि व्यूज की संख्या करोड़ों तक पार हो चुकी है.
बैल के सामने एक न चली बब्बर शेर की
वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल सफारी के दौरान एक शेर शिकार की मंशा से दो जंगली भैंसों का पीछा करता है. लेकिन जैसे ही ये भैंसें सड़क पर आता है, तभी उनमें से एक भैंसा अचानक मुड़कर शेर के सामने आ जाता है और आक्रामक अंदाज में उस पर झपट पड़ता है. यह देख शेर भी कुछ पलों के लिए डरकर अपने पांव पीछे कर लेता है.
जंगली भैंसे के इस बहादुर रवैये ने सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भैंसा कुछ ही कदमों में शेर के सामने डटकर खड़ा हो जाता है और अपनी ताकत का ऐसा प्रदर्शन करता है, जिसे देख कई लोग उसकी सराहनीय करते नजर आ रहें हैं.
Viral Video: देखें वीडियो
लोगों ने किए कमेंट्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने नेटिजन्स के बीच खूब सुर्खियां बटोरी हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “ओह तेरी! ओह तेरी! शेरों की भी हवा टाइट होती है, ये आज पहली बार देखा.” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “जो भी कहो, पर भैंसे ने शेर को गजब का लुक दिया.” एक अन्य यूजर ने भावुक होकर लिखा, “ऐसा लगता है कि उसने अपने साथी के लिए खुद की कुर्बानी दे दी.”
यह भी देखें: Viral Video: शिकार खा रहे शेर के पास बंदा जाकर बनाने लगा वीडियो, जैसे ही पड़ी नजर फिर…
यह भी देखें: Viral Video: ‘जंगल का राजा’ होगा अपने घर में! शेरनी का रौद्र रूप देख भीगी बिल्ली बना शेर, देखें वीडियो

