Viral Video: आज कल सोशल मीडिया पर सबको वायरल होने का चस्का लगा है. वायरल होने की होड़ में लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक चलती हुई ट्रेन में बाइक लेकर स्टंट करता नजर आ रहा है. यह नजारा देखकर लोग हैरान हो गए और सुरक्षा के संबंध में कई सवाल उठने लगे हैं.
वीडियो में युवक बिना किसी डर के खुद की और दूसरों की जान खतरे में डालते हुए रील बना रहा है. जैसे ही यात्रियों ने बाइक चलाते हुए उस युवक को देखा, उनके होश उड़ गए और वे डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इसे आरा रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है. आइए विस्तार से जानते है क्या था पूरा मामला.
ट्रेन में दौड़ाई बाइक
सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज पाने के लिए लोग अपनी जान तक जोखिम में डालने को तैयार है. बिना अपनी और दूसरों की परवाह किए बगैर लोग रील बनाने के चकार में उलटी सीधी हरकतें करने लगते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक पैसेंजर ट्रेन के भीतर बाइक चलाते हुए रील बनाता नजर आ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन में अन्य यात्री मौजूद हैं और युवक बिना किसी चिंता के स्टंट कर रहा है. न तो उसे अपनी सुरक्षा की परवाह है और न ही यात्रियों की.
यह भी देखें: Viral Video: भारत को ऐसे ही नहीं कहते जुगाड़ू देश, बंदे ने कार को ही बना डाला गन्ने के जूस का ठेला, देखें वीडियो
देखें वीडियो
वीडियो में देखा सकता है कि यात्री रेलवे कोच के अंदर शांति से बैठे हुए हैं. तभी अचानक एक लड़का कोच के भीतर बाइक पर बैठा हुआ दिखाई देता है. यह दृश्य काफी हैरान कर देने वाला होता है. जैसे ही लड़का बाइक की रफ्तार बढ़ाने लगता है, कोच में मौजूद यात्री डर जाते हैं. लड़के को बाइक स्टार्ट करते देख वहां मौजूद लोग घबरा कर अपनी सीट छोड़ तेजी से इधर-उधर भागने लगते हैं. यह पूरा दृश्य इतना चौंकाने वाला है कि किसी का भी होश उड़ सकता है.
Viral Video: लोगों ने क्या कहा
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. जहां कुछ लोग इसे मजाकिया मानकर बस एक मिम वीडियो समझ रहे हैं, वहीं कई यूजर्स इसे शर्मनाक और गैर-जिम्मेदाराना हरकत बता रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा “पल्सर है भाई कुछ भी हो सकता है.”, दूसरे ने इसपे टिप्पणी करते हुए कहा “बिहार में गंवारों की कोई कमी नहीं है.” तीसरे ने लिखा “यही कारण है कि बिहार में मेट्रो नहीं चल रही.”
यह भी देखें: Viral Video: सीमेंट-बालू की जगह ठेकेदार ने AI से बना दी पक्की सड़क, इंजीनियर को बेवकूफ बनाकर पास कराया बिल!
यह भी देखें: Viral Video: मात्र 180 मीटर के सफर के लिए दीदी ने बुला लिया OLA, वजह जानकर रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी

