10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश में चला रहे कूलर? तो ये छोटी सी गलती डुबो देगी हजारों रुपये

Cooler Tips: अगर आप भी बारिश के मौसम में कूलर चला रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. वरना छोटी सी भी गलती आपके जेब को बड़ा झटका दे सकती है. ऐसे में यहां जानिए कि बारिश में कूलर चलाते वक्त क्या करें और क्या नहीं.

Cooler Tips: लगातार बारिश होने के बाद अब मौसम का हाल कुछ ऐसा हो गया है कि एक दिन धूप निकल रही है तो एक दिन बारिश हो रही है. ऐसे में भले ही गर्मी उतनी न लग रही हो लेकिन उमस और नमी ने लोगों को परेशान कर दिया है. हाल ऐसा है कि लोग बारिश के मौसम में भी कूलर चलाने को मजबूर हैं. हालांकि, अगर इस मौसम में कूलर का इस्तेमाल सही तरीके से न किया जाए, तो आप अस्पताल के चक्कर लगाने को मजबूर हो जाएंगे. जी हां, बारिश के मौसम में कूलर का इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए. वरना आप परेशानियों में पड़ सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस मौसम में कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन चोरी करने वालों की खैर नहीं! ये ऐप जासूस की तरह ढूंढ निकाल रहा खोया फोन, बस कर लें ये काम

हो सकती है ये परेशानी

सांस से जुड़ी बीमारी होने का खतरा: बारिश के मौसम में पहले से हवा में ज्यादा नमी होती है. ऐसे में कूलर का पानी समय पर नहीं बदलने से उसमें बैक्टीरिया और फंगस पनपने लगते हैं, जो हवा के के जरिए सांस के साथ सीधे हमारे फेफड़ों में पहुंचते हैं. जिससे हमें अस्थमा जैसी सांस की बीमारी हो सकती है.

शॉर्ट सर्किट का खतरा: वहीं, बारिश में नमी के कारण शॉर्ट सर्किट का खतरा भी बढ़ जाता है. अगर कूलर पर गलती से भी पानी गिर गया है, तो उससे करंट लग सकता है. इसलिए हमेशा इस मौसम में कूलर को ढककर रखे.

एलर्जी और वायरल इंफेक्शन: कूलर को समय-समय पर साफ नहीं करने से कूलर के गीले पैड्स और टंकी में गंदगी जमा हो जाती है. जिससे फिर जुलर चलाने से बदबूदार और दूषित हवा निकलती है. जिससे आपको इंफेक्शन हो सकता है.

करें ये काम

  • अगर आप बारिश के मौसम में कूलर हर दिन चला रहे हैं, तो फिर रोज कूलर का पानी बदलें.
  • कूलर के टंकी को रेगुलर साफ करें.
  • बारिश के मौसम में कूलर को ऐसी जगह न रखें जहां उस पर पानी पड़ सकता है.
  • ज्यादा समय तक कूलर न चलाएं.

यह भी पढ़ें: WiFi को रातभर चालू रखना चाहिए या बंद? जानिए आपके सोए रहते कितनी बिजली चूसता है ये छोटू डिवाइस

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel