23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेधड़क AC चलाना है तो फौरन कर लें ये 5 काम, बिजली बिल के साथ गर्मी भी रहेगी कोसों दूर

AC Tips: गर्मियों की चिलचिलाती धूप में ठंडक बनाए रखना अब महंगे बिजली बिलों का कारण नहीं बनेगा. कुछ आसान टिप्स को अपनाकर न सिर्फ आप एयर कंडीशनिंग की लागत में बचत कर सकते हैं, बल्कि घर के अंदर आरामदायक माहौल भी बनाए रख सकते हैं. आइए जानते हैं इन टिप्स को.

AC Tips: जून का महीना का चूका है लेकिन गर्मियों कम होने का नाम नहीं ले रही है. दिन-प्रतिदिन पारा बढ़ता ही जा रहा है. तेज धूप और बढ़ती तपिश से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर (AC) एक अहम जरिया बन चुका है. हालांकि, AC इस्तेमाल करने से बिजली का बिल बढ़ जाना कई लोगों के लिए चिंता का विषय बन जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ छोटे-छोटे समझदारी भरे कदम उठाकर आप आराम से समझौता किए बिना बिजली की बचत कर सकते हैं? ऐसे कई आसान और प्रभावी तरीके हैं जिनकी मदद से आप गर्मी के मौसम में ठंडक का पूरा आनंद ले सकते हैं और बिजली के खर्च को काफी हद तक कम कर सकते हैं. आइए जानते हैं वे आसान टिप्स जो इस बार आपके बिजली के बिल को हल्का कर सकते हैं.

5 स्टार वाले AC चुनें 

बिजली की बचत के लिए 5-स्टार BEE रेटिंग वाला एयर कंडीशनर खरीदना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है. यह एसी 2 या 3-स्टार रेटिंग वाले मॉडल्स की तुलना में लगभग 25 से 30 फीसदी तक कम बिजली खपत करता है. इससे न सिर्फ लंबे समय में बिजली बिल में अच्छी-खासी कमी आती है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी अधिक अनुकूल होता है.

रेगुलर सर्विसिंग करें 

एसी की सही तरीके से देखभाल करना बेहद जरूरी है. धूल-मिट्टी जमा होने से इसकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है. इसलिए नियमित अंतराल पर एसी की सर्विस करवानी चाहिए. इससे न केवल इसकी कूलिंग बेहतर होती है बल्कि बिजली की खपत भी काफी हद तक कम हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: दिन-रात धकाधक चलाएं AC, फूटी कौड़ी भी नहीं आएगा बिल, बस जान लें यह सीक्रेट फॉर्मूला

AC का तापमान 24°C या उससे ज्यादा रखें

अधिकतर लोग एयर कंडीशनर का तापमान जरूरत से कम कर देते हैं जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है और बिल भी ज्यादा आता है. ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (Bureau of Energy Efficiency) के मुताबिक एसी का तापमान हर 1 डिग्री बढ़ाने पर करीब 6% बिजली की बचत की जा सकती है. ऐसे में अगर आप 24°C से 26°C के बीच टेम्परेचर सेट कर के चलते हैं तो न सिर्फ आपको ठंडक मिलेगी बल्कि बिजली की भी बचत होगी.

AC के साथ पंखा चलाएं  

AC की ठंडी हवा को कमरे के कोने-कोने तक फैलाने में पंखा चलाना फायदेमंद होता है. इससे कमरे में जल्दी ठंडक महसूस होती है और AC का तापमान कम करने की जरूरत नहीं पड़ती.

ब्लैकआउट पर्दे का इस्तेमाल करें  

गर्मी से राहत पाने के लिए ब्लैकआउट पर्दों का उपयोग करना बढ़िया विकल्प होगा है. यह सूरज की किरणों को कमरे में आने से रोकते हैं और अंदर के तापमान को बढ़ने नहीं देते. इसके अलावा, आप रिफ्लेक्टिव विंडो फिल्म का विकल्प भी चुन सकते हैं, जो बाहर की गर्मी को अंदर आने से रोकती है और कमरे की ठंडक बनाए रखने में मदद करती है.

यह भी पढ़ें: भट्ठी जैसी गर्मी में सिलेंडर की तरह कहीं फट न जाए आपका AC, फायर ब्रिगेड बुलाने से पहले कर लें ये 4 काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel