Travel Tech Gadgets: त्यौहारों का सीजन चल रहा है ऐसे में छुट्टियां का सही से फायदा उठाना बहुत जरूरी है. जो लोग परिवार के साथ रहते हैं, उनका प्लान तो फिक्स है कि घर पर रहकर और रिश्तेदारों के साथ त्योहार मनाएंगे. वहीं अगर बात करें बैचलर लोगों कि तो वे इन छुट्टियों को ट्रिप या छोटी-सी आउटिंग पर जाकर एंजॉय करना ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन सफर में निकलने से पहले सबसे बड़ी टेंशन होती है उसकी प्लानिंग. सफर की तैयारी करते-करते कुछ जरूरी चीजें अक्सर हम भूल जाते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपका यह मिनी टेंशन फ्री गुजरे तो पैकिंग करते समय इन 5 टेक गैजेट्स को जरूर साथ रखें.
पॉवरबैंक
आज कल हमारी जिंदगी का आधा हिस्सा फोन पर टिका है. सफर के दौरान हमारा फोन बहुत काम आता है जैसे मैप चेक करना, फोटो क्लिक करना या फिर कैब बुक करना. ऐसे में अगर फोन की बैटरी ही ठप हो जाए तो मुश्किल में हम पड़ सकते हैं. यहां काम आता है पावर बैंक. एक बढ़िया पावर बैंक हमेशा आपका फोन चार्ज रखेगा ताकि आप बिना टेंशन के कहीं भी आराम से काम चला सकें.
ब्लूटूथ ट्रैकर
सफर के दौरान एक चीज का टेंशन हमें हर समय खाए रहता है और वो है बैग या चाबियां गुम होना. ये सामान कहीं भी छूट जाए या खो जाए तो बहुत मुश्किल होती है. ऐसे में ब्लूटूथ ट्रैकर जैसे JioTag या Apple AirTag बहुत काम आता है. इसे फोन से कनेक्ट करके आप आसानी से अपनी खोई हुई चीजें ढूंढ सकते हैं. खासकर एयरपोर्ट या भीड़भाड़ वाली जगहों पर ये आपको बेफिक्र रखता है.
ट्रेवल अडैप्टर
अलग-अलग देशों में प्लग और सॉकेट के अलग-अलग टाइप इस्तेमाल होते हैं. ऐसे में ट्रैवल करते समय सबसे बड़ी दिक्कत चार्जिंग की ही आती है. लेकिन अगर आपके पास एक यूनिवर्सल ट्रैवल एडॉप्टर हो तो इस झंझट से आप छुटकारा प् सकते हैं. इसमें यूरोप, अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया और चीन तक के प्लग फिट हो जाते हैं और साथ ही इसमें USB पोर्ट भी होते हैं, जिससे आप एक साथ कई डिवाइस चार्ज कर सकते हैं.
हैंड फैन
अगर आप ऐसे जगह जाने वाले हैं जहां बहुत गर्मी और उमस रहती है तो एक रिचार्जेबल छोटा हैंड फैन आपका बढ़िया साथी हो सकता है. चाहे लंबा सफर हो, घूमना-फिरना हो या फिर फ्लाइट में कम हवा मिल रही हो, ये मिनी फैन आपको तुरंत ठंडक पहुंचा देगा है.
पोर्टेबल वाई-फाई हॉटस्पॉट
सफर के दौरान जाहिर सी बात है आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी ही लेकिन हर जगह आपको इंटरनेट कनेक्शन सही से मिले ये जरूरी नहीं है. इसलिए एक पोर्टेबल हॉटस्पॉट अपने साथ जरूर रखें ताकि आपको लगातार इंटरनेट मिलता रहे.
सफर में टेक गैजेट्स की जरूरत पर FAQ
सफर के दौरान सबसे जरूरी टेक गैजेट कौन-सा है?
सबसे जरूरी पावर बैंक है, क्योंकि फोन की बैटरी खत्म होते ही मैप देखना, फोटो क्लिक करना और कैब बुक करना मुश्किल हो जाता है.
अगर बैग या चाबियां सफर में खो जाएं तो क्या करें?
इसके लिए ब्लूटूथ ट्रैकर जैसे JioTag या Apple AirTag बहुत मददगार साबित होते हैं. इन्हें फोन से कनेक्ट करके आसानी से खोई चीज ढूंढी जा सकती है.
विदेश यात्रा में चार्जिंग की समस्या से कैसे बचा जा सकता है?
एक यूनिवर्सल ट्रैवल एडॉप्टर साथ रखें. इसमें अलग-अलग देशों के प्लग फिट हो जाते हैं और कई USB पोर्ट भी होते हैं, जिससे एक साथ कई डिवाइस चार्ज हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IRCTC Tatkal टिकट बुकिंग: मिनटों में कन्फर्म टिकट पाने के 5 जरूरी टिप्स
यह भी पढ़ें: अब WhatsApp पर मिलेगा आपका Aadhaar कार्ड, जानें आसान तरीका

