AC Heat Mode for Winter: भारत में सर्द मौसम ने दस्तक दे दी है. सुबह और रात में सर्द हवाएं चलने लगी हैं. वहीं, अब कमरे को गर्म करने के लिए हीटर की डिमांड बढ़ने लगेगी. क्योंकि, ठंड के मौसम में हीटर रूम को गर्म रखने का काम करता है. लेकिन अगर आपके घर में मॉडर्न इन्वर्टर और स्प्लीट एयर कंडीशनर है, तो फिर आपको हीटर पर पैसे बर्बाद करने की जरूरत नहीं है. बिना हीटर के भी आपका रूम गर्म रह सकता है. आप सोच रहे होंगे हीटर और AC का क्या कनेक्शन है? आपको बता दें आजकल के मॉडर्न इन्वर्टर और स्प्लिट एसी एक खास फीचर के साथ आते हैं, जो सर्दियों में हीटर का काम करते हैं. यानी की ये AC गर्मी में ठंडक और सर्दी के मौसम में रूम को गर्म रखने का काम करते हैं. ऐसे में आपको अलग से हीटर पर पैसे बर्बाद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स में की कैसे आप भी अपने AC में इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं और कैसे काम करता है यह फीचर.
AC में कौन सा होता है फीचर?
मॉडर्न इन्वर्टर और स्प्लीट एयर कंडीशनर, हीट मोड (AC Heat Mode) या फिर रिवर्स साइकिल फंक्शन (Reverse Cycle Function) जैसे फीचर के साथ आते हैं. ऐसे में आप अपने AC के रिमोट में चेक करें कि, उसमें HEAT/H टेक्स्ट लिखा हुआ या सूरज का आइकन है या नहीं. अगर है, तो आप अपने AC में हीट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कैसे एक्टिवेट करें हीट मोड? | How to Turn on AC Heat Mode
हीट मोड एक्टिवेट करने के लिए –
एसी रिमोट में AC Heat Mode for Winter को सेलेक्ट करें.
फिर टेंपरेचर को 28 से 30 डिग्री के बीच सेट करें.
फैन स्पीड को Low या Auto पर कर दें.
अगर फैन की स्पीड कम पर सेट करते हैं, तो रूम धीरे-धीरे गर्म होगा और बिजली की बचत भी होगी.
इसके बाद स्विंग (Swing) को नीचे की तरफ सेट कर दें, जिससे रूम जल्दी गर्म हो सके.
AC Heat Mode कैसे काम करता है?
एसी में हीट मोड (AC Heat Mode for Winter)ऑन करने के बाद AC का कंप्रेसर उल्टा काम करने लगता है. जिससे ठंडी हवा के जगह गर्म हवा आने लगती है. दरअसल, अभी के ज्यादातर इन्वर्टर और स्प्लिट एसी हीट पंप टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. जिससे हीट मोड ऑन करने के बाद कंप्रेसर बाहर की ठंडी हवा से हीट को खींचकर कमरे के अंदर भेजता है और रूम का टेंपरेचर गर्म हो जाता है.
हीटर या AC Heat Mode कौन बेहतर?
हीटर या एसी हीट मोड में कौन बेहतर है, इस पर बात करें तो सबसे ज्यादा अच्छा ऑप्शन एसी का हीट मोड है. क्योंकि, अगर आपके पास पहले से हीट मोड फीचर वाला एसी है, तो आपको हीटर पर पैसे बर्बाद करने की जरूरत नहीं बढ़ेगी. सबसे बड़ी बात तो ये है कि हीटर के मुकाबले एसी कम बिजली की खपत करता है, जिससे आपको ज्यादा बिजली बिल की भी टेंशन नहीं होगी. साथ ही हीटर जहां सिर्फ कम जगह को गर्म कर सकता है, तो वहीं एसी पूरे कमरे को गर्म कर सकता है. जिससे कमरे में मौजूद हर कोई गर्म हवा का मजा ले सकता है. इसके अलावा एसी हीटर के मुकाबले सेफ भी है.
AC को हीट मोड में चलाते समय किन ध्यान का ध्यान रखना चाहिए?
AC को हीट मोड में चलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. जैसे:
एसी का हीट मोड ऑन करने के बाद दरवाजे-खिड़कियां सब बंद कर दें.
लगातार ऑन-ऑफ न करें. 1-2 घंटे का टाइमर सेट कर दें.
टेंपरेचर 28 से 30 डिग्री के बीच रखें.
टाइम-टू-टाइम सर्विसिंग कराते रहे.
यह भी पढ़ें: सर्दियों में गीजर ऑन करने से पहले कर लें ये 5 जरूरी काम, वरना हो सकता है ब्लास्ट
यह भी पढ़ें: Geyser vs Heating Rod: सर्दियों में गर्म पानी के लिए कौन है स्मार्ट, सेफ और बजट-फ्रेंडली ऑप्शन?

