26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Solar Eclipse Date and Time: कब लग रहा 2025 का पहला सूर्य ग्रहण? दिन-तारीख-समय और देखने का तरीका जानिए

Solar Eclipse March 2025 Date and Time in India: साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण भारत में मार्च के महीने में लगने जा रहा है. यह ग्रहण लगभग 4 घंटे का होगा. भारत में यह दिखाई देगा या नहीं और इसकी खास बातें क्या हैं, आइए जानें-

Solar Eclipse March 2025 Date and Time in India: साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगने वाला है, जिसका खगोल प्रेमियों और आम लोगों को बेसब्री से इंतजार है. यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) होगा, जिसे दुनिया के कुछ हिस्सों से देखा जा सकेगा. 2025 में दो सूर्य ग्रहण लगेंगे, जबकि पहला चंद्र ग्रहण एक पूर्ण चंद्र ग्रहण (Total Lunar Eclipse) होगा, जिसे ब्लड मून (Blood Moon) भी कहा जा रहा है.

यह सूर्य ग्रहण एशिया, अफ्रीका, यूरोप, अटलांटिक महासागर, आर्कटिक महासागर, उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. खासतौर पर, उत्तरी अमेरिका के लोग इसे सूर्योदय के आसपास बेहतर तरीके से देख सकेंगे. हालांकि, भारत में यह सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा. गौरतलब है कि 2024 में लगे दोनों सूर्य ग्रहण भी भारत में नहीं देखे जा सके थे.

What is a Partial Solar Eclipse?

आंशिक सूर्य ग्रहण क्या है?

सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आकर सूर्य की रोशनी को आंशिक या पूर्ण रूप से ढक लेता है. यदि चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह ढक लेता है तो इसे पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse) कहा जाता है. लेकिन जब चंद्रमा सूर्य का केवल एक हिस्सा ढकता है, तो इसे आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) कहा जाता है. खास बात यह है कि सूर्य ग्रहण के लगभग दो सप्ताह बाद चंद्र ग्रहण होता है. इस साल 29 मार्च को भी यही खगोलीय घटना देखने को मिलेगी.

Solar Eclipse March 2025 Timing in India

सूर्य ग्रहण 2025: भारत में समय

भारतीय समय (IST) के अनुसार, सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को दोपहर 2:20:43 बजे शुरू होगा. यह शाम 4:17:27 बजे अपने चरम पर पहुंचेगा और 4:13:45 बजे समाप्त हो जाएगा. इस तरह, यह ग्रहण कुल मिलाकर लगभग चार घंटे तक चलेगा. हालांकि, भारत में इसे देखने का मौका नहीं मिलेगा.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Safety Tips for Viewing Solar Eclipse

सूर्य ग्रहण देखने के लिए सुरक्षा उपाय

सूर्य ग्रहण को बिना किसी सुरक्षा उपाय के देखना खतरनाक हो सकता है. इसे सीधे आंखों से देखने से रेटिना को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे स्थायी दृष्टिहीनता का खतरा हो सकता है.

Keep things in mind while watching the Solar Eclipse

सूर्य ग्रहण देखने के लिए इन बातों का ध्यान रखें

आई प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करें : सूर्य ग्रहण देखने के लिए प्रमाणित सोलर व्यूइंग ग्लासेस या सोलर फिल्टर का उपयोग करें
सामान्य चश्मा या धूप का चश्मा पर्याप्त नहीं है : ये आंखों की सुरक्षा के लिए कारगर नहीं होते
डिवाइस का सुरक्षित उपयोग करें : बिना विशेष फिल्टर के कैमरा, स्मार्टफोन या दूरबीन के माध्यम से सूर्य ग्रहण देखने से बचें, क्योंकि इससे डिवाइस और आंखों दोनों को नुकसान हो सकता है.

सूर्य ग्रहण एक अद्भुत खगोलीय घटना है, लेकिन इसे देखते समय हमेशा सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी है.

Solar Eclipse March 2025: How To Watch Online?

सूर्य ग्रहण 2025: ऑनलाइन कैसे देखें?

29 मार्च 2025 को लगने वाला साल का पहला सूर्य ग्रहण खगोल विज्ञान प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है. यदि यह आपके क्षेत्र में दिखाई नहीं देगा, तो चिंता न करें! कई प्लैटफॉर्म इस अद्भुत खगोलीय घटना की लाइव स्ट्रीमिंग करेंगे, जिससे आप इसे घर बैठे देख सकते हैं.

Solar Eclipse March 2025: Time and Date Detail

सूर्य ग्रहण 2025: समय और विवरण

तारीख: 29 मार्च 2025
शुरुआत (IST): दोपहर 2:20 बजे
पीक (IST): शाम 4:17 बजे
समाप्ति (IST): शाम 6:13 बजे

हालांकि यह भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन इसे आप ऑनलाइन देख सकते हैं.

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Solar Eclipse March 2025: Where To Watch Live Streaming?

सूर्य ग्रहण 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

नासा (NASA) की आधिकारिक वेबसाइट और टीवी

नासा बड़ी खगोलीय घटनाओं की लाइव स्ट्रीमिंग करता है. आप इसे nasa.gov पर या उनके यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

टाइम एंड डेट (Time and Date)

यह वेबसाइट ग्रहण के इंटरएक्टिव मैप्स और लाइव कवरेज की सुविधा देती है. देखने के लिए विजिट करें: timeanddate.com

स्लू ऑब्जर्वेटरी (Slooh Observatory)

स्लू अंतरिक्ष से संबंधित घटनाओं को लाइव स्ट्रीम करता है. उनकी स्ट्रीम देखने के लिए slooh.com पर जाएं.

यूट्यूब लाइव स्ट्रीम (YouTube Live Stream)

कई वेधशालाएं और एजेंसियां फ्री लाइव कवरेज देती हैं. यूट्यूब पर Solar Eclipse March 2025 LIVE सर्च करें.

वर्चुअल टेलीस्कोप प्रोजेक्ट (Virtual Telescope Project)

यह प्लैटफॉर्म खगोलीय घटनाओं की लाइव स्ट्रीम के लिए प्रसिद्ध है। इसे virtualtelescope.eu पर देखें.

Solar Eclipse March 2025: Do’s and Don’ts

सूर्य ग्रहण देखते समय सुरक्षा के उपाय

बिना सोलर व्यूइंग ग्लासेस के सूर्य ग्रहण को कभी सीधे न देखें.
टेलीस्कोप या कैमरा से देखने के लिए सर्टिफाइड सोलर फिल्टर का इस्तेमाल करें.
अगर आपके पास सुरक्षित उपकरण नहीं हैं, तो लाइव स्ट्रीमिंग देखना सबसे बेहतर विकल्प है.

यह भी पढ़ें: PUBG Mobile 3.7 अपडेट: गोल्डन डायनेस्टी मोड के साथ गेम में आया नया रोमांच, यहां से करें डाउनलोड

यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें