16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेस्ला से चार गुना बड़ा होगा रिलायंस का गीगा एनर्जी कॉम्प्लेक्स, भारत की ऊर्जा क्रांति का बनेगा नया चेहरा

रिलायंस का जामनगर स्थित गीगा एनर्जी कॉम्प्लेक्स टेस्ला की गीगाफैक्ट्री से चार गुना बड़ा है. सौर ऊर्जा, बैटरी और इलेक्ट्रोलाइजर फैक्ट्रियों के साथ यह भारत को ग्रीन एनर्जी में ग्लोबल लीडर बनाएगा

Reliance Giga Energy Complex: जामनगर में बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा एनर्जी कॉम्प्लेक्स

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुजरात के जामनगर में जो धीरूभाई अंबानी गीगा एनर्जी कॉम्प्लेक्स तैयार किया है, वह आकार और क्षमता दोनों में टेस्ला की गीगाफैक्ट्री से चार गुना बड़ा है. 44 लाख वर्गफुट में फैले इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण रिकॉर्ड गति से हो रहा है. अब तक 34 लाख क्यूबीक मीटर कंक्रीट, 7 लाख टन स्टील और एक लाख किलोमीटर केबल का उपयोग हो चुका है- जो चांद तक जाकर वापस आने जितनी दूरी है.

सौर ऊर्जा में नया इतिहास: सिंगापुर से तीन गुना बड़ी परियोजना

रिलायंस के कार्यकारी निदेशक अनंत अंबानी ने 48वीं वार्षिक आम बैठक में बताया कि कच्छ में 5,50,000 एकड़ बंजर भूमि पर दुनिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना विकसित की जा रही है. यह सिंगापुर के आकार से तीन गुना बड़ी होगी और अगले दशक में भारत की लगभग 10% बिजली की जरूरतें पूरी करेगी.

बैटरी और इलेक्ट्रोलाइजर गीगा फैक्ट्रियों का निर्माण

रिलायंस आने वाले समय में अपनी इंटीग्रेटेड सोलर पीवी निर्माण क्षमता को 10 गीगावाट से बढ़ाकर 20 गीगावाट प्रति वर्ष तक ले जाएगा. यह दुनिया की सबसे बड़ी सौर निर्माण सुविधा होगी. साथ ही, 2026 में बैटरी गीगा फैक्ट्री की शुरुआत 40 गीगावाट प्रति वर्ष क्षमता से होगी, जिसे बाद में 100 गीगावाट तक बढ़ाया जाएगा. इलेक्ट्रोलाइजर गीगा फैक्ट्री भी 2026 के अंत तक चालू हो जाएगी.

भारत को बनाएगा ग्रीन एनर्जी का ग्लोबल लीडर

अनंत अंबानी ने कहा कि जामनगर का यह कॉम्प्लेक्स दुनिया का सबसे बड़ा पारंपरिक और न्यू एनर्जी कॉम्प्लेक्स होगा. यह नई रिलायंस और नए भारत का चेहरा बनेगा. इस परियोजना से न केवल ऊर्जा उत्पादन में क्रांति आएगी, बल्कि भारत को ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व दिलाने में मदद मिलेगी.

RIL AGM 2025: रिलायंस और मेटा की भारत में एंटरप्राइज एआई सॉल्यूशंस के लिए साझेदारी

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel