अगर आप OnePlus लवर हैं और वनपल्स प्रॉडक्ट्स सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो फिर आपके पास बढ़िया मौका है. क्योंकि, OnePlus ने अपने यूजर्स के लिए OnePlus Community Sale शुरू की है. ऐसे में इस सेल में आप स्मार्टफोन से लेकर ईयरबड्स, टेबलेट्स और कोई भी प्रोडक्ट पर अच्छी-खासी छूट पा सकते हैं.
वनपल्स अपने इस कम्युनिटी सेल में HDFC और Axis बैंक क्रेडिट कार्ड पर 4000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है. वहीं, इस सेल का फायदा आप ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर भी उठा सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस सेल का फायदा उठाना चाहते हैं, तो फिर जल्दी करिए. क्योंकि, ये सेल 2 दिन बाद खत्म हो जाएगी. आइए जानते हैं किस-किस प्रोडक्ट के दाम हुए कम.
किस स्मार्टफोन पर मिल रहा कितने का डिस्काउंट?
OnePlus 15 हुआ 70 हजार से कम
OnePlus Community Sale में OnePlus 15 को आप लॉन्च प्राइस से कम में खरीद सकते हैं. 4000 हजार बैंक डिस्काउंट के साथ आप इस मॉडल के 12GB+256GB वेरिएंट को 72,999 रुपये की जगह 68,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा, आप 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर भी इसे खरीद सकते हैं. वहीं, इस मॉडल पर भी एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. ऐसे में आप अपने पुराने मॉडल को एक्सचेंज कर OnePlus 15 को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर का फायदा वनपल्स के ऑफिशियल साइट से उठा सकते हैं.

OnePlus 13 हुआ 60 हजार से कम
OnePlus 13 के 12GB+256GB वेरिएंट पर भी 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इस मॉडल को आप 63,999 रुपये की जगह 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा, इस मॉडल पर भी 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का फायदा मिल रहा है.

OnePlus 13s हुआ 3000 रुपये कम
वनपल्स के इस सेल में OnePlus 13s के 12GB+256GB वेरिएंट पर आपको 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा, जिससे आप इस मॉडल को 54,999 रुपये की जगह 51,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, इस मॉडल पर भी एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. ऐसे में आप अपने पुराने मॉडल को एक्सचेंज कर OnePlus 13s को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं.

OnePlus 13R पर मिल रहा 2000 का डिस्काउंट
OnePlus 13R के 12GB+256GB वेरिएंट पर कंपनी 2000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दे रही है. ऐसे में इस वेरिएंट को 41,999 रुपये की जगह 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस मॉडल पर भी कंपनी एक्सचेंज ऑफर और 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन दे रही है.

OnePlus Nord 5 पर भी मिलेगा बैंक डिस्काउंट
इस सेल में OnePlus Nord 5 के 8GB+256GB वेरिएंट पर 1,250 रुपये का बैंक डिस्काउंट दे रही है. ऐसे में आप इस मॉडल को 31,999 रुपये की जगह 30,749 रुपये में खरीद सकते हैं. इस मॉडल पर भी एक्सचेंज ऑफर और 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन मिलेगा.

OnePlus Nord CE5 के भी दाम हुए कम
OnePlus Nord CE5 के 8GB+256GB वेरिएंट पर भी वनपल्स 1,250 रुपये का बैंक डिस्काउंट दे रही है. ऐसे में आप इस मॉडल की कीमत 24,999 रुपये की जगह 23,749 रुपये हो गई है. इस मॉडल पर भी आप एक्सचेंज ऑफर और 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का फायदा उठा सकते हैं.

ईयरबड्स पर भी मिल रहा डिस्काउंट
वनपल्स कम्युनिटी सेल में ईयरबड्स, नेकबैंड और वायर ईयरफोन्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी के साइट पर लाइव सेल पेज पर ईयरबड्स की शुरुआती कीमत 1149 रुपये दी गई है.
- OnePlus Bullets Wireless Z3 पर कंपनी 150 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिससे इसकी कीमत 1,299 रुपये की जगह 1,149 रुपये हो गई है.
- OnePlus Nord Buds 3r पर कंपनी 100 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिससे इसे आप 1,599 रुपये की जगह 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
- OnePlus Buds 4 पर कंपनी 500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिससे इसकी कीमत 5,299 रुपये की जगह 4,799 रुपये हो गई है.

कब तक है वनपल्स का कम्युनिटी सेल?
वनपल्स कम्युनिटी सेल 18 दिसंबर तक ही चलेगी. ऐसे में अगर आप इस सेल का फायदा उठाना चाहते हैं, तो जल्दी करिए. क्योंकि, आपके पास अब बस 2 दिन ही बचे हैं.
यह भी पढ़ें: 7,400mAh बैटरी और 165Hz डिस्प्ले के साथ OnePlus 15R का जमेगा जलवा

