Nothing Phone 3a सीरीज की आज भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च होने के लिए तैयार है. लॉन्च से पहले, कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में अपने आगामी मॉडल Phone 3a और Phone 3a Pro को पेश कर दिया है. Nothing के को-फाउंडर और हाल ही में नियुक्त किए गए इंडिया प्रेसिडेंट Akis Evangelidis ने Qualcomm के बूथ पर इन स्मार्टफोन्स का डिजाइन शोकेस किया. इससे फोन में इस्तेमाल किए गए चिपसेट की पुष्टि भी हो गई है. हालांकि, MWC 2025 में Nothing ने अभी तक ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन आज के लॉन्च इवेंट में सभी डिटेल्स का खुलासा किया जाएगा.
कब होगा Nothing Phone 3a सीरीज लॉन्च
कंपनी ने खुलासा किया है कि फोन का आधिकारिक रूप से लॉन्च आज दोपहर 3:30 बजे (IST) करेगी. यह फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा, हालांकि, बिक्री की तिथि आज ही घोषित की जाएगी.
Nothing Phone 3a सीरीज की संभावित कीमत
Nothing Phone 3a सीरीज की भारत में आज लॉन्चिंग होने होने वाली है, जिसमें बेस Phone 3a वैरिएंट (8GB RAM और 128GB स्टोरेज) की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये हो सकती है, जबकि टॉप-एंड 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 28,999 रुपये तक हो सकती है.
वहीं Nothing Phone 3a Pro की शुरुआती कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 31,999 रुपये हो सकती है, जबकि इसके टॉप एंड वैरिएंट (12GB+256GB) की कीमत 35,999 रुपये तक रहने की उम्मीद है.
Nothing Phone 3a सीरीज की फीचर्स
दोनों मॉडल में 6.77 इंच का फ्लैट LTPS AMOLED पैनल होगा, जिसमें FHD+ रेजोल्यूशन, 387 पीपीआई, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, सेंटर पंच-होल डिजाइन और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगा. दोनों फोन Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट पर काम करेंगे.
Phone 3a 8/12GB RAM और 128/256GB स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध हो सकता है, जबकि Pro मॉडल केवल 12+256GB वेरिएंट के साथ बाजार में आ सकता है. दोनों फोन में 50MP प्राइमरी (OIS) + 8MP अल्ट्रावाइड + 50MP टेलीफोटो (OIS) कैमरा सेटअप हो सकता है, लेकिन वैनिला (3a) में 2x ऑप्टिकल जूम का समर्थन हो सकता है, जबकि (3a) Pro में 3x ऑप्टिकल जूम दिया जा सकता है। वहीं, फ्रंट कैमरे की बात करें तो (3a) में 32MP का कैमरा हो सकता है, जबकि (3a) प्रो में 50MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है.
Nothing Phone 3a लाइनअप के दोनों मॉडल्स में 5,000mAh बैटरी मिलने की संभावना है। नथिंग फोन 3ए सीरीज की डिजाइन को उभारने के लिए इसके दाहिने हिस्से में “Essential Key” को ऐड किया जा सकता है. इस बटन को दबाने पर एसेन्टियल स्पेस नामक एक एआई-संचालित हब खुलता है, जहां यूजर्स स्क्रीनशॉट, वॉयस नोट्स, सोशल मीडिया सेव्स और अन्य सामग्री को स्टोर कर सकते हैं, जैसा कि कंपनी ने इशारा किया है.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें