26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AI मॉडल से प्रोटीन की संरचना समझाने वाले बेकर, हस्साबिस और जंपर को रसायन का नोबेल

नोबेल समिति ने कहा कि हस्साबिस और जंपर ने एक AI मॉडल तैयार किया, जो लगभग सभी प्रोटीन की संरचना का पूर्वानुमान व्यक्त करने में सक्षम है, जिनकी पहचान अनुसंधानकर्ताओं ने की है.

AI मॉडल से प्रोटीन की संरचना समझाने वाले वैज्ञानिकों डेविड बेकर, डेमिस हस्साबिस और जॉन जंपर को इस साल का रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेस के महासचिव हैंस एलेग्रेन ने बुधवार को उनके नाम की घोषणा की. नोबेल समिति ने कहा कि 2003 में बेकर ने एक नया प्रोटीन डिजाइन किया था और तब से उनके अनुसंधान समूह ने एक के बाद एक कल्पनाशील प्रोटीन का निर्माण किया है, जिसमें ऐसे प्रोटीन शामिल हैं जिनका उपयोग फार्मास्यूटिकल्स, टीकों, नैनोमैटेरियल और छोटे सेंसर के रूप में किया जा सकता है.

नोबेल समिति ने कहा कि हस्साबिस और जंपर ने एक एआइ मॉडल तैयार किया, जो लगभग सभी प्रोटीन की संरचना का पूर्वानुमान व्यक्त करने में सक्षम है, जिनकी पहचान अनुसंधानकर्ताओं ने की है. बता दें कि प्रोटीन डिजाइन एक तकनीक है, जिसमें प्रोटीन की संरचना में बदलाव कर नये गुण वाले प्रोटीन तैयार किये जाते हैं.

एआइ मॉडल से यह संभव हो पाया है. बता दें कि प्रोटीन मनुष्य के शरीर के लिए केमिकल टूल की तरह काम करता है. यह शरीर में होने वाले सभी रासायनिक प्रतिक्रियाओं को नियंत्रित करता है, जो मानव जीवन का आधार होते हैं. प्रोटीन अलग-अलग एमीनो एसिड से मिल कर बना होता है. बेकर ने इन एमीनो एसिड का इस्तेमाल कर एक नये तरह का प्रोटीन बनाया.

अल्फाफोल्ड से एंटीबायोटिक्स को समझने में मिली मदद, 20 लाख लोग करते हैं इसका इस्तेमाल
डेमिस हस्साबिस और जॉन जंपर ने साल 2020 में एक एआइ मॉडल अल्फाफोल्ड-2 बनाया, जिसकी मदद से वैज्ञानिक सभी प्रोटीन की संरचना को काल्पनिक रूप से समझ पाये. आज अल्फाफोल्ड मॉडल का इस्तेमाल 190 देशों के करीब 20 लाख लोग करते हैं. प्रोटीन संरचना को समझने से वैज्ञानिकों को एंटीबायोटिक को बेहतर जानने और प्लास्टिक को तोड़ने वाले एंजाइम्स बनाने में मदद मिली.

Machine Learning: कंप्यूटर को इंसानों की तरह सोचने के काबिल बनानेवाले हिंटन और जॉन होपफील्ड को मिला भौतिकी का नोबेल

Dream Recording Device: सपनों को रिकॉर्ड और रीप्ले करना होगा मुमकिन, साइंटिस्ट्स ने बना डाली अनोखी मशीन

What is Cloud Storage: कितना सुरक्षित है क्लाउड स्टोरेज, जिसे लेकर Jio ने बढ़ा दी Apple और Google की टेंशन

Manta Ray: अमेरिका ने बनाया अंडरवाटर ड्रोन; समंदर में जहां नहीं जा सकता इंसान, वहां जाकर करेगा जासूसी और रिसर्च

Smart Meter: क्या स्मार्टली काम नहीं कर पा रहा बिजली विभाग का नया वाला मीटर?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
Senior Journalist, tech enthusiast, having over 10 years of rich experience in print and digital journalism with a good eye for writing across various domains.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

वैभव सूर्यवंशी

क्या बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की टीम इंडिया में होगी एंट्री?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel