16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

₹1500 से कम में खरीदें Multipurpose Electric Kettle, गर्म पानी से लेकर चाय-मैगी तक सब बनेगा मिनटों में

Multipurpose Electric Kettle Under Rs 1500: ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर मल्टीपर्पस इलेक्ट्रिक केटल 1500 रुपये से कम में मिल रहे हैं. इस तरह के केटल में आप पानी गर्म करने के साथ-साथ अंडे बॉइल, मैगी, चाय-कॉफी सब आराम से बना सकते हैं.

Multipurpose Electric Kettle Under Rs. 1500: सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोग गर्म पानी पीना पसंद करते हैं. ऐसे में दिनभर में किचन जाकर बार-बार गैस पर गर्म पानी करना तो आसान होता है, लेकिन रात में दिक्कतें बढ़ जाती है. वहीं, अगर आप हॉस्टल या पीजी में रह रहे हैं, तो समस्या और भी हो जाती है. ऐसे में एक इलेक्ट्रिक केटल पास में होना सर्दी का सबसे अच्छा सॉल्यूशन है. इलेक्ट्रिक केटल पोर्टेबल और लाइट वेट होते हैं. सबसे खास बात तो यह है कि आज कल कई सारे इलेक्ट्रिक केटल मल्टीपर्पस आने लगे हैं. यानी कि आप इस तरह के केटल में सिर्फ पानी गर्म ही नहीं, बल्कि आराम से मैगी बना सकते हैं और अंडे बॉईल कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही मल्टीपर्पस इलेक्ट्रिक केटल के ऑप्शंस बताने वाले हैं, जिनकी 1500 रुपये से भी कम है.

Pigeon का मल्टीपर्पस इलेक्ट्रिक केटल

ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर Pigeon का 1.2 लीटर कैपेसिटी वाला मल्टीपर्पस इलेक्ट्रिक केटल 899 रुपये में लिस्टेड है. स्टेनलेस स्टील वाले इस इलेक्ट्रिक केटल में आप आराम से पानी और दूध गर्म कर सकते हैं. साथ ही इसमें आप कॉफी, चाय, ओट्स, नूडल्स और सूप आराम से बना सकते हैं और अंडा बॉइल कर सकते हैं. इसमें आपको टेंपरेचर कंट्रोल, शॉक प्रूफ, रस्ट प्रूफ, पावर इंडिकेटर, ऑटोमैटिक पावर कटऑफ जैसे फीचर्स मिलेंगे. साथ ही प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

Image 286
Pigeon मल्टीपर्पस इलेक्ट्रिक केटल की कीमत

KENT का मल्टीकुकर-स्टीमर केटल

Amazon पर KENT का 1.2 लीटर कैपेसिटी वाला मल्टीकुकर-स्टीमर इलेक्ट्रिक केटल 1,348 रुपये में लिस्टेड है. इस इलेक्ट्रिक केटल में आप पानी गर्म करने के साथ-साथ चाय-कॉफी, नूडल्स, अंडे बॉइल्स, इडली और मोमो बना सकते हैं. इसमें आपको टेंपरेचर कंट्रोल, ऑटोमैटिक पावर कटऑफ जैसे फीचर्स मिलेंगे. अंडे बॉइल करने के लिए इसमें ट्रे भी दिया जाएगा. साथ ही प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

Image 287
Kent मल्टीकुकर-स्टीमर केटल की कीमत

AGARO का इलेक्ट्रिक मल्टी केटल

AGARO का 1.2 लीटर कैपेसिटी वाला इलेक्ट्रिक मल्टी केटल अमेजन पर 1,098 रुपये में लिस्टेड है. इसमें आपको तीन हीटिंग मोड्स मिलेंगे. साथ ही अंडे बॉइल करने के लिए एग बाउलिंग रेक, प्लास्टिक बाउल और स्टेनलेस स्टील रेक मिलेंगे. इसमें भी आप पानी गर्म, अंडे बॉइल, नूडल्स, चाय-कॉफी, सूप जैसी चीजें बना सकते हैं. इस पर भी आपको 1 साल की वारंटी मिलेगी.

Image 289
Agaro इलेक्ट्रिक मल्टी केटल की कीमत

V-Guard का मल्टीपर्पस इलेक्ट्रिक केटल

V-Guard के 1.2 लीटर वाले मल्टीपर्पस इलेक्ट्रिक केटल की कीमत अमेजन पर 1,199 रुपये है. स्टेनलेस स्टील वाले इस इलेक्ट्रिक केटल में आप आराम से पानी गर्म करने के साथ-साथ कॉफी-चाय, ओट्स, नूडल्स और सूप आराम से बना सकते हैं और अंडा बॉइल कर सकते हैं. इसमें आपको एग बॉइलिंग ट्रे, बाउल स्टैंड और बॉइलिंग बाउल मिलेगा. साथ ही प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

Image 290
V-guard मल्टीपर्पस इलेक्ट्रिक केटल की कीमत

यह भी पढ़ें: 1000 रुपये से कम में मिल रहे हैं ब्रांडेड Electric Kettle, घर से लेकर होस्टल वालों के लिए है परफेक्ट

यह भी पढ़ें: 55 इंच 4K Smart TV पर Amazon दे रहा 70% तक का बंपर डिस्काउंट, जल्दी करें कहीं निकल न जाए मौका

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel