Multipurpose Electric Kettle Under Rs. 1500: सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोग गर्म पानी पीना पसंद करते हैं. ऐसे में दिनभर में किचन जाकर बार-बार गैस पर गर्म पानी करना तो आसान होता है, लेकिन रात में दिक्कतें बढ़ जाती है. वहीं, अगर आप हॉस्टल या पीजी में रह रहे हैं, तो समस्या और भी हो जाती है. ऐसे में एक इलेक्ट्रिक केटल पास में होना सर्दी का सबसे अच्छा सॉल्यूशन है. इलेक्ट्रिक केटल पोर्टेबल और लाइट वेट होते हैं. सबसे खास बात तो यह है कि आज कल कई सारे इलेक्ट्रिक केटल मल्टीपर्पस आने लगे हैं. यानी कि आप इस तरह के केटल में सिर्फ पानी गर्म ही नहीं, बल्कि आराम से मैगी बना सकते हैं और अंडे बॉईल कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही मल्टीपर्पस इलेक्ट्रिक केटल के ऑप्शंस बताने वाले हैं, जिनकी 1500 रुपये से भी कम है.
Pigeon का मल्टीपर्पस इलेक्ट्रिक केटल
ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर Pigeon का 1.2 लीटर कैपेसिटी वाला मल्टीपर्पस इलेक्ट्रिक केटल 899 रुपये में लिस्टेड है. स्टेनलेस स्टील वाले इस इलेक्ट्रिक केटल में आप आराम से पानी और दूध गर्म कर सकते हैं. साथ ही इसमें आप कॉफी, चाय, ओट्स, नूडल्स और सूप आराम से बना सकते हैं और अंडा बॉइल कर सकते हैं. इसमें आपको टेंपरेचर कंट्रोल, शॉक प्रूफ, रस्ट प्रूफ, पावर इंडिकेटर, ऑटोमैटिक पावर कटऑफ जैसे फीचर्स मिलेंगे. साथ ही प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

KENT का मल्टीकुकर-स्टीमर केटल
Amazon पर KENT का 1.2 लीटर कैपेसिटी वाला मल्टीकुकर-स्टीमर इलेक्ट्रिक केटल 1,348 रुपये में लिस्टेड है. इस इलेक्ट्रिक केटल में आप पानी गर्म करने के साथ-साथ चाय-कॉफी, नूडल्स, अंडे बॉइल्स, इडली और मोमो बना सकते हैं. इसमें आपको टेंपरेचर कंट्रोल, ऑटोमैटिक पावर कटऑफ जैसे फीचर्स मिलेंगे. अंडे बॉइल करने के लिए इसमें ट्रे भी दिया जाएगा. साथ ही प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

AGARO का इलेक्ट्रिक मल्टी केटल
AGARO का 1.2 लीटर कैपेसिटी वाला इलेक्ट्रिक मल्टी केटल अमेजन पर 1,098 रुपये में लिस्टेड है. इसमें आपको तीन हीटिंग मोड्स मिलेंगे. साथ ही अंडे बॉइल करने के लिए एग बाउलिंग रेक, प्लास्टिक बाउल और स्टेनलेस स्टील रेक मिलेंगे. इसमें भी आप पानी गर्म, अंडे बॉइल, नूडल्स, चाय-कॉफी, सूप जैसी चीजें बना सकते हैं. इस पर भी आपको 1 साल की वारंटी मिलेगी.

V-Guard का मल्टीपर्पस इलेक्ट्रिक केटल
V-Guard के 1.2 लीटर वाले मल्टीपर्पस इलेक्ट्रिक केटल की कीमत अमेजन पर 1,199 रुपये है. स्टेनलेस स्टील वाले इस इलेक्ट्रिक केटल में आप आराम से पानी गर्म करने के साथ-साथ कॉफी-चाय, ओट्स, नूडल्स और सूप आराम से बना सकते हैं और अंडा बॉइल कर सकते हैं. इसमें आपको एग बॉइलिंग ट्रे, बाउल स्टैंड और बॉइलिंग बाउल मिलेगा. साथ ही प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

यह भी पढ़ें: 1000 रुपये से कम में मिल रहे हैं ब्रांडेड Electric Kettle, घर से लेकर होस्टल वालों के लिए है परफेक्ट
यह भी पढ़ें: 55 इंच 4K Smart TV पर Amazon दे रहा 70% तक का बंपर डिस्काउंट, जल्दी करें कहीं निकल न जाए मौका

