22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1000 रुपये से कम में मिल रहे हैं ब्रांडेड Electric Kettle, घर से लेकर होस्टल वालों के लिए है परफेक्ट

Electric Kettle Under Rs 1000: अगर आप अपने घर, हॉस्टल या पीजी के लिए इलेक्ट्रिक केटल खरीदना चाहते हैं, तो फिर यहां हम लेकर आए हैं आपके लिए कुछ बेहतरीन ऑप्शंस, जो हजार रुपये से कम में आसानी से आपको मिल जाएंगे.

Electric Kettle Under Rs 1000: सर्दियों में ठंड और बीमारियों से बचने के लिए ज्यादातर लोग गर्म पानी पीना पसंद करते हैं. लेकिन गर्म पानी के लिए खासकर बार-बार किचन में जाना थोड़ा झंझट भरा काम लगता है. ऐसे में घर में इलेक्ट्रिक केटल होना इन परेशानियों से राहत दे सकता है. वहीं, अगर आप हॉस्टल या पीजी में रहते हैं, तो फिर केटल आपके कामों को सबसे ज्यादा आसान कर सकता है. क्योंकि, केटल के जरिए न सिर्फ आप पानी गर्म कर सकते हैं, बल्कि इसमें चाय से लेकर कॉफी, मैगी या अंडा बॉइल कर सकते हैं.

ऐसे में अगर आप हॉस्टल या फिर घर के लिए इलेक्ट्रिक केटल खरीदना चाहते हैं, तो फिर आपके पास अच्छा मौका है. आप 1.5L कैपेसिटी वाले इलेक्ट्रिक केटल को Flipkart Black Friday Sale में 1000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं. यहां हम आपके लिए कुछ अच्छे ब्रांडस के ऑप्शंस लेकर आए हैं, जो सस्ते में आपको अच्छा फायदा देगा.

Pigeon का इलेक्ट्रिक केटल | Pigeon Electric Kettle

Pigeon के इलेक्ट्रिक केटल पर फ्लिपकार्ट 52% तक का डिस्काउंट दे रहा है, जिससे इस केटल की कीमत 1,195 रुपये से कम होकर सीधे 579 रुपये हो गई है. Pigeon का यह केटल भी 1.5 लीटर कैपेसिटी वाला है, जिससे आप आराम से 4 से 5 लोगों के लिए पानी उबाल सकते हैं. इसमें आपको पावर इंडिकेटर के साथ-साथ ऑटो शट ऑफ का फीचर मिलेगा. इसका पावर कंजम्पशन 1300W का है. साथ ही इस प्रोडक्ट पर आपको 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

Image 243
Pigeon इलेक्ट्रिक केटल की कीमत

Prestige का इलेक्ट्रिक केटल | Prestige Electric Kettle

फ्लिपकार्ट पर Prestige के Atlas Electric Kettle पर 48% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में आप इस केटल को 1,245 रुपये की जगह सिर्फ 649 रुपये में खरीद सकते हैं. यह केटल 1.5 लीटर कैपेसिटी वाला है, जो 4 से 5 लोगों के लिए मिनटों में पानी उबाल सकता है. इसमें आपको पावर इंडिकेटर के साथ-साथ ऑटो शट ऑफ का फीचर मिलेगा. इसका पावर कंजम्पशन 1000W का है. साथ ही इस प्रोडक्ट पर आपको 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

Image 244
Prestige इलेक्ट्रिक केटल की कीमत

V-Guard का इलेक्ट्रिक केटल | V-Guard Electric Kettle

V-Guard के इलेक्ट्रिक केटल पर फ्लिपकार्ट 46% तक की छूट दे रहा है, जिससे इसे आप 1,299 रुपये की जगह सिर्फ 699 रुपये में खरीद सकते हैं. 1.5 लीटर कैपेसिटी वाले इस केटल में आप 6 ग्लास तक गर्म पानी कर सकते हैं. यह 1350W पावर कंजम्पशन के साथ आता है. साथ ही इस प्रोडक्ट पर भी आपको पावर इंडिकेटर के साथ-साथ ऑटो शट ऑफ जैसे फीचर मिलेंगे. इस प्रोडक्ट पर भी 1 साल की वारंटी मिलती है.

Image 245
V-guard इलेक्ट्रिक केटल की कीमत

Disclaimer: यह जानकारी केवल सूचना के लिए दी गई है. प्रभात खबर या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करते हैं. ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें. ध्यान रहे प्रभात खबर या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें: 55 इंच 4K Smart TV पर Amazon दे रहा 70% तक का बंपर डिस्काउंट, जल्दी करें कहीं निकल न जाएं मौका

यह भी पढ़ें: घर की हवा होगी एकदम साफ, बस Air Purifier खरीदने से पहले ये चीजें कर लें चेक

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel