Motorola Signature: Motorola अपना Signature स्मार्टफोन भारत में जनवरी में लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है और आने वाले फोन के डिजाइन की भी झलक दिखाई है. यह फोन प्रीमियम सेगमेंट में आएगा. ऑफिशियल पोस्ट और Flipkart की माइक्रोसाइट से पता चलता है कि इसके पीछे फैब्रिक फिनिश दी जाएगी और सामने की तरफ पतले बेजल वाला फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा.
Motorola ने यह भी इशारा किया है कि फोन में दमदार कैमरा सेटअप होगा, जिसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है. परफॉर्मेंस के मामले में भी इसे फ्लैगशिप लेवल का बताया जा रहा है. इसके अलावा, यह स्मार्टफोन एक मशहूर बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी देखा जा चुका है.
कब लॉन्च होगा Motorola Signature
Motorola ने X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि Motorola Signature को भारत में 7 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इसे एक प्रीमियम स्मार्टफोन के तौर पर पेश करने वाली है. Flipkart पर फोन का लाइव माइक्रोसाइट भी सामने आ चुका है, जहां इसके डिजाइन से जुड़ी कुछ झलकियां दिखाई गई हैं. हालांकि, अभी तक फोन के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
क्या-क्या मिलेगा Motorola Signature में?
Motorola Signature फोन के पीछे वाले पैनल पर फैब्रिक जैसा फिनिश दिया जाएगा. फोन में फ्लैट डिस्प्ले होगा, जिसके चारों तरफ पतले और एक जैसे बेजल्स होंगे. सामने की तरफ सेल्फी कैमरे के लिए स्क्रीन के बीच में होल-पंच कटआउट मिलेगा. फोन के दाहिने किनारे पर वॉल्यूम बढ़ाने-घटाने की बटन और पावर बटन दिए गए हैं. वहीं बाएं किनारे पर एक अलग बटन भी नजर आ रहा है, जो कैमरा कंट्रोल के काम आ सकता है या फिर AI एक्सेस और दूसरे कामों के लिए कस्टमाइज किया जा सकने वाला शॉर्टकट बटन हो सकता है.
कैसा होगा कैमरा?
Motorola ने अपने आने वाले Signature स्मार्टफोन के रियर कैमरा मॉड्यूल की झलक भी दिखा दी है. टीजर इमेज से इशारा मिलता है कि फोटोग्राफी के लिए, कई प्रीमियम फोन्स की तरह, इस स्मार्टफोन में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Poco M8 5G के लॉन्च डेट से उठा पर्दा, स्लिम डिजाइन के साथ नये साल की शुरुआत में देगा दस्तक

