8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लैपटॉप यूं ही हो रहा है आग की तरह गर्म? ये कारण नहीं समझे तो हो जाएगा हजारों का नुकसान

Laptop Care Tips: अक्सर लैपटॉप खराब होने की वजह उम्र नहीं, बल्कि ज्यादा गर्म होना होता है. फैन की तेज आवाज, स्लो परफॉर्मेंस और गर्म सतह को हम नजरअंदाज कर देते हैं। बिस्तर, गोद या दीवार से सटाकर रखने जैसी आदतें ओवरहीटिंग बढ़ाती हैं. आइए जानते हैं आखिर अपने लैपटॉप को गर्म होने से कैसे रोक सकते हैं.

Laptop Care Tips: ज्यादातर लैपटॉप खराब होना उम्र या किस्मत की वजह से नहीं होता, बल्कि ज्यादा गर्म होने के कारण होता है. खास बात यह है कि हम अक्सर इस गर्मी को नजरअंदाज करना सीख जाते हैं. लगभग हर किसी ने वो पल महसूस किया होगा जब फैन की आवाज तेज हो जाती है, हाथ रखने की जगह गर्म लगने लगती है और परफॉर्मेंस थोड़ी स्लो हो जाती है, लेकिन लैपटॉप बंद नहीं होता, इसलिए हम काम जारी रखते हैं.

कभी आप लैपटॉप को बिस्तर पर कंबल के ऊपर रखकर काम करते हैं, कभी लंबी कॉल के दौरान गोद में रखते हैं, या फिर भरे हुए डेस्क पर दीवार से सटाकर रख देते हैं. उस वक्त सब ठीक और आरामदायक लगता है, लेकिन असल परेशानी यहीं से शुरू होती है.

लैपटॉप क्यों गर्म हो जाते हैं?

आज के मॉडर्न लैपटॉप काफी पावरफुल होते हैं और इनके अंदर सभी पार्ट्स बहुत पास-पास फिट किए जाते हैं. प्रोसेसर, ग्राफिक्स, बैटरी और स्टोरेज एक ही जगह पर होते हैं, इसलिए गर्मी बनना आम बात है. इसी वजह से कंपनियां सही एयरफ्लो सिस्टम डिजाइन करती हैं. ठंडी हवा वेंट्स से अंदर जाती है, हीट पाइप्स गर्मी को नाजुक हिस्सों से दूर ले जाते हैं और फैन गर्म हवा बाहर निकाल देते हैं. लेकिन अगर यह एयरफ्लो किसी वजह से रुक जाए, तो सिस्टम बिना बताए धीरे-धीरे परेशानी में पड़ने लगता है.

लैपटॉप गर्म होने के क्या नुकसान हैं? 

टूटी हुई स्क्रीन या खराब हिंग की तरह ओवरहीटिंग तुरंत दिखाई नहीं देती. यह धीरे-धीरे असर दिखाती है. बैटरी जल्दी कमजोर होने लगती है, थर्मल पेस्ट सूख जाता है और फैन ज्यादा मेहनत करने लगते हैं, जिससे वे जल्दी घिस जाते हैं. कंपोनेंट्स बार-बार स्लो होने लगते हैं और इससे गर्मी और बढ़ती है.

समय के साथ यह ऐसी खराबियों में बदल जाता है, जिनकी मरम्मत महंगी पड़ती है या कई बार संभव ही नहीं होती. पतले लैपटॉप्स में तो एक छोटा सा पार्ट खराब होने पर पूरा असेंबली बदलनी पड़ सकती है. यही वजह है कि छोटी-छोटी आदतें आगे चलकर बड़े रिपेयर खर्च में बदल जाती हैं.

लैपटॉप को कैसे सेफ रखें?

सबसे आसान नियम ही असल में सबसे असरदार होता है और वो यह है कि अपने लैपटॉप को सांस लेने दें. कोशिश करें कि उसे हमेशा किसी समतल और सख्त सतह पर यूज करें. बेड, सोफा या कुशन जैसी मुलायम जगहों पर रखने से एयर वेंट पूरी तरह ढक जाते हैं और गर्मी अंदर ही फंस जाती है. यहां तक कि टेबल पर भी अगर वेंट दीवार या सामान से सट जाएं, तो दिक्कत हो सकती है.

लैपटॉप का पिछला हिस्सा थोड़ा ऊपर उठाने से एयरफ्लो उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर हो जाता है. साधारण स्टैंड या कूलिंग पैड इसलिए काम का होता है, क्योंकि वह गर्म हवा को बाहर निकलने की जगह देता है. इससे अंदर के पार्ट्स पर लंबे समय में पड़ने वाला दबाव कम होता है.

यह भी पढ़ें: USB-C लैपटॉप चार्जर से फोन चार्ज किया तो क्या होगा? लगाने से पहले जान लें जरूरी बातें

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel