Kyvex India AI Launch: भारतीय अरबपति उद्यमी पर्ल कपूर ने भारत का पहला डीप-रिसर्च आधारित एआई इंजन Kyvex लॉन्च किया है, जो वैश्विक प्लैटफॉर्म्स ChatGPT और Perplexity को सीधी टक्कर देगा. यह प्लैटफॉर्म बिल्कुल फ्री है और यूजर्स को देगा रिसर्च-ग्रेड जवाब और इनसाइट्स.
भारत का एआई इनोवेशन का नया अध्याय
काइवेक्स सिर्फ एक चैटबॉट नहीं, बल्कि भारत का अगला बड़ा टेक ब्रेकथ्रू कहा जा रहा है. कंपनी के अनुसार, इसका इन-हाउस डेवलप्ड लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) खासतौर पर DeepResearch के लिए तैयार किया गया है, जो यूजर्स को सटीक, कॉन्टेक्स्ट-अवेयर और इनसाइटफुल जवाब देता है.
IIT विशेषज्ञों का मजबूत समर्थन
काइवेक्स को देश के शीर्ष शिक्षाविदों का भी समर्थन मिला है. इनमें शामिल हैं प्रो रामगोपाल राव (पूर्व निदेशक, IIT दिल्ली), प्रो पीपी चक्रवर्ती (पूर्व निदेशक, IITखड़गपुर) और प्रो. पी.जे. नारायणन (निदेशक, IIITहैदराबाद). यह सहयोग इसे तकनीकी रूप से और भी विश्वसनीय बनाता है.
वेब से मोबाइल तक, विस्तार की तैयारी
अभी Kyvex वेब प्लैटफॉर्म के रूप में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही यह Android और iOSऐप्स में भी लॉन्चहोगा. इसके अलावा, ब्राउजर टूल्स इंटीग्रेशन की भी योजना है ताकि यूज़र्स को हर डिवाइस पर स्मार्ट ऐक्सेस मिल सके.
भारत को ग्लोबल एआई लीडर बनाने का लक्ष्य
संस्थापक पर्ल कपूर ने कहा, “काइवेक्स भारत की ओर से एक ऐसा कदम है जो डीप-रिसर्च और इनफॉर्मेशन डिस्कवरी के भविष्य को परिभाषित करेगा. हमारा उद्देश्य है कि भारत एआई इनोवेशन का ग्लोबल सेंटर बने.
छात्रों से लेकर प्रोफेशनल्स तक के लिए उपयोगी
विश्लेषकों का मानना है कि Kyvex छात्रों, शोधकर्ताओं और पेशेवरों के लिए एक पावरफुल टूल बन सकता है, जो भारत को एआई दुनिया में अग्रणी बना देगा.
OpenAI का GPT-5.1 अपडेट लॉन्च: अब AI होगा ज्यादा स्मार्ट और बातों में ज्यादा दिलचस्प
Google Photos में आया Nano Banana AI, अब AI से बोलें और फोटो खुद एडिट होगी

