Reliance Jio ने अपने नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ JioHotstar सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देने की घोषणा की है. हाल ही में लॉन्च किए गए इस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को JioCinema और Disney+ Hotstar के विलय के बाद पेश किया गया है. इस नए प्लेटफॉर्म पर दोनों स्ट्रीमिंग सेवाओं की सामग्री के साथ-साथ इंटरनेशनल स्टूडियोज़ की लोकप्रिय फिल्मों और वेब सीरीज का भी लुफ्त उठा सकते हैं. हालांकि, JioHotstar को मासिक या वार्षिक प्लान के जरिए सब्सक्राइब किया जा सकता है, लेकिन Jio यूजर्स अब एक खास प्रीपेड प्लान के तहत इसे मुफ्त में एक्सेस कर सकते हैं. तो आइए विस्तार से जानते इस प्लान के बारे में.
Jio का ₹949 वाला प्लान में मिलता है JioHotstar सब्सक्रिप्शन
जियो का ₹949 वाला प्रीपेड प्लान कई लाभों के साथ आता है. इसमें JioHotstar मोबाइल प्लान का 90 दिनों का मुफ्त एक्सेस दिया जा रहा है, जिसकी सामान्य कीमत ₹149 है. इस प्लान की वैधता 84 दिनों की होगी, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. निर्धारित डेटा सीमा पार करने के बाद स्पीड घटकर 64kbps रह जाएगी. हालांकि, इस प्लान में यूजर्स केवल एक मोबाइल डिवाइस पर स्ट्रीमिंग कर सकेंगे और विज्ञापन भी दिखाए जाएंगे.
प्लान ₹149 प्रति माह से शुरू
जियो के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को JioHotstar के अलावा JioCloud और JioTV जैसी चुनिंदा ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा. JioHotstar का एड-सपोर्टेड प्लान ₹149 प्रति माह से शुरू होता है, जिसमें यूजर्स को 720p रेजोल्यूशन के साथ एक मोबाइल डिवाइस पर कंटेंट स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलेगी. वहीं, JioHotstar Premium का टॉप-एंड प्लान ₹299 प्रति माह और ₹1,499 प्रति वर्ष की कीमत पर उपलब्ध है. प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को बेहतरीन वीडियो क्वालिटी का लाभ मिलेगा, जिसमें 4K रेजोल्यूशन की सुविधा शामिल है. साथ ही, यह प्लान एक साथ चार स्क्रीन पर स्ट्रीमिंग की अनुमति देता है, जिससे दर्शकों को अधिक सुविधा और बेहतर मनोरंजन अनुभव प्राप्त होगा.
यह भी पढ़े: Free JioHotStar: बिना पैसे खर्च किये जियो-हॉटस्टार देखें! जानें एयरटेल और जियो के फ्री ऑफर्स