16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Free JioHotStar: बिना पैसे खर्च किये जियो-हॉटस्टार देखें! जानें एयरटेल और जियो के फ्री ऑफर्स

Free JioHotStar: एयरटेल और जियो अपने यूजर्स को कुछ प्लान्स में जियो-हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं. यहां जानें कौन से हैं ये प्लान्स

Free JioHotStar: आजकल एंटरटेनमेंट का मतलब सिर्फ टीवी नहीं बल्कि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी है. Disney+ Hotstar पर स्पोर्ट्स, वेब सीरीज और मूवीज का मजा लेने के लिए सब्सक्रिप्शन चाहिए, लेकिन अगर ये आपको फ्री में मिले तो? जी हां, Jio और Airtel अपने कुछ डेटा प्लान्स के साथ JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं. आइए जानते हैं कौन सा प्लान ज्यादा फायदेमंद है.

Airtel के JioHotstar वाले  प्लान्स

₹3,999 प्लान : 365 दिनों के लिए JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन, 2.5GB/दिन 4G डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/दिन. साथ में Airtel Xstream Play, Apollo 24|7 एक्सेस और फ्री Hello Tunes भी मिलेंगे.

₹1,029 प्लान : 84 दिनों के लिए JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन, 2GB/दिन 4G डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स जैसे Airtel Xstream Play, RewardsMini, Apollo 24|7 और फ्री Hello Tunes.

₹398 प्लान : 28 दिनों के लिए JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन, 2GB/दिन 4G डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री Hello Tunes.

Jio के JioHotstar वाले प्लान्स

₹949 प्रीपेड प्लान : 84 दिनों के लिए JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन, 2GB/दिन 4G डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/दिन.

Jio Fiber प्लान्स :

₹999 (150 Mbps स्पीड)₹1,499 (300 Mbps स्पीड)
₹2,499 (500 Mbps स्पीड)

₹3,999 और ₹8,499 (1 Gbps स्पीड)

Jio AirFiber प्लान्स :

₹599 – 1000GB डेटा @30 Mbps

₹899 और ₹1,199 – 100 Mbps स्पीड के साथ ज्यादा डेटा

कौन सा प्लान ज्यादा फायदेमंद?

अगर आप पूरे साल के लिए बिना चिंता किये इंटरनेट और एंटरटेनमेंट का मजा लेना चाहते हैं, तो Airtel का ₹3,999 प्लान सबसे अच्छा रहेगा. वहीं, घर के लिए एक महीने के लिए बेस्ट प्लान Jio का ₹999 फाइबर प्लान है, जो 150 Mbps स्पीड के साथ बेहतरीन इंटरनेट एक्सपीरिएंस देता है. वहीं, अगर आपको हर दिन के लिए एक किफायती मोबाइल प्लान चाहिए तो Airtel का ₹349 प्लान सबसे बेहतर रहेगा, जिसमें संतुलित डेटा और शानदार बेनिफिट्स मिलते हैं.

Jio Recharge: यह प्लान देगा अनलिमिटेड डेटा और धांसू OTT सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट्स एक साथ

Jio Fiber vs Jio AirFiber: दोनों देते हैं कमाल की स्पीड, यहां जानें आपके लिए कौन-सा रहेगा बेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें